Advertisement

बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ेगा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, रेल मंत्री बोले- हर महीने तैयार करेंगे 50 पिलर

Bullet Train Project: रेल मंत्री ने कहा कि अब तक 25 से ज्यादा बुलेट ट्रेन के पिलर तैयार हो चुके हैं, यहां तक कि बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात की ओर से जो जमीन संपादन का काम था वह खत्म हो चुका है.

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट काफी तेजी से अब आगे बढ़ रहा है
  • अगले महीने से 50 पिलर बनाने का काम शुरू हो जाएगा

Mumbai- Ahmedabad High Speed Railway Corridor का काम अभी चल रहा है. गुजरात के आनंद में काम पहले ही शुरू हो चुका है. इसी बीच दमन पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट काफी तेजी से अब आगे बढ़ रहा है. इसकी डिजाइनिंग का काम अब खत्म हो चुका है. 

रेल मंत्री ने कहा कि अब तक 25 से ज्यादा बुलेट ट्रेन के पिलर तैयार हो चुके हैं, यहां तक कि बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात की ओर से जो जमीन संपादन का काम था वह भी खत्म हो चुका है. वैष्णव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को जो भरोसा दिलाया था और जल्द से जल्द ट्रेन शुरू होने की बात कही थी, वही हम कर रहे हैं.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि अगले माह से हर महीना 50 पिलर बनाने का काम शुरू हो जाएगा. साथ ही जो टेक्निकल टीम है और प्रोजेक्ट से जुड़ी जितनी भी एजेंसी है उन सभी को अपना काम वक्त पर पूरा करने के लिए कह दिया गया है.

गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम काफी तेजी से चल रहा है. मुंबई अहमदाबाद के बीच में चलने वाली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही रेल मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि वे भी इस काम में हाथ जुटाएं और जमीन संपादन में मदद करें ताकी जल्द से जल्द बुलेट ट्रेन का काम शुरु हो पाए.
 

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement