
कटरा से दिल्ली आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस का कटरा में एक्सीडेंट हो गया है. रास्ते में दूसरी बस से श्रद्धालुओं से भरी जा टकराई. इस हादस में 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. 16 श्रद्धालु घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली से करीब 35 श्रद्धालुओं से भरी एक बस मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आई हुई थी. मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु बस (HR38Z8175) में वापस कटरा से दिल्ली के लिए रवाना हुए. बस कटरा से केवल एक ही किलोमीटर निकली ही थी कि तभी एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चलते सवारियों से भरे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और बस रास्ते में खड़ी दूसरी बस से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसें टकराने के बाद पलट गईं.
बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आस-पास के लोगों ने बस से घायलों को बाहर निकाला. इस हादसे में 5 साल के बच्चे की मौत हुई है और 16 श्रृद्धालु घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत कटरा के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पहुंचाया गया. वहां कुछ लोगों को थोड़ी गंभीर चोट आने के चलते जम्मू के जीएमसी रैफर किया गया.
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का 37वां स्थापना दिवस
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की स्थापना के 37 साल पूरे होने पर 37वां स्थापना दिवस मनाया गया है. इस अवसर पर श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा निहारिका कंपलेक्स में विशेष पूजा सहित हवन यज्ञ किया गया. इस हवन चक्र पूजा में श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. यात्रा मार्ग पर वैष्णों देवी भवन सहित अर्द्धकुंवारी और जम्मू स्थित वैष्णवी भवन में भी विशेष पूजा का आयोजन श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा किया. वहीं दूसरी तरफ श्राइन बोर्ड तथा सरकार का विरोध करते हुए माता वैष्णो देवी के पूर्व पुजारी (बारीदार) सड़कों पर आए और उन्होंने अपनी मांग रखते हुए काला दिवस मनाया है.