Advertisement

Kerala: दीवार से टकराकर नदी में पलट गई बस... दो महिलाओं की मौत, 20 घायल

केरल के कोझिकोड में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक बस मंगलवार को एक दीवार से टकरा गई. इसके बाद बस पास की एक नदी में पलट गई. जिसमें दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घयलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भेजा.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
aajtak.in
  • कोझिकोड,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

केरल के कोझिकोड में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक बस मंगलवार को तिरुवंबाडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घयलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया.
    
पुलिस के एक अधिकार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि करीब 50 यात्रियों को ले जा रही केएसआरटीसी की बस मंगलवार को तिरुवंबाडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 63 और 75 वर्ष की दो महिलाओं की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बस सड़क किनारे एक पत्थर की दीवार से टकरा गई. इसके बाद बस पास की एक नदी में पलट गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कार का एक्सीडेंट, एयरबैग खुला लेकिन मां की गोद में बैठी बच्ची की दम घुटने से हो गई मौत, जानें पूरा मामला

यात्रियों के बयान पर दर्ज किया जाएगा मामला

पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई. सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. तिरुवंबाडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. दुर्घटना स्थल के दृश्यों के अनुसार, बस नदी के किनारे पलटी हुई थी और उसका अगला हिस्सा पानी में था.

ये भी पढ़ें- अस्पताल जाते समय बिजली के खंभे से टकराई एंबुलेंस में लगी आग, महिला मरीज की जलकर मौत, डॉक्टर-नर्स ने कूद कर बचाई जान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement