Advertisement

एक झटके में बदल गई बस ड्राइवर की किस्मत, बना करोड़ों का मालिक, सुरक्षा मांगने पुलिस के पास पहुंचा

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रातों-रात एक बस ड्राइवर की किस्मत बदल गई. बस ड्राइवर करोड़पति बन गया. इसके बाद वो सुरक्षा मांगने पुलिस के पास पहुंच गया. लॉटरी जीतने के बाद बस ड्राइवर करोड़ों रुपये का मालिक बन गया. करोड़पति बनने के बाद ड्राइवर ने कहा परिजनों के लिए अच्छा घर बनवाऊंगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बांकुरा,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में रातों-रात एक बस ड्राइवर की किस्मत बदल गई और वो करोड़पति बन गया. कोतुलपुर थाना क्षेत्र के लाउ गांव निवासी मनोज राय पेशे से एक ड्राइवर था. लेकिन अब वो करोड़पति बन चुका है. लॉटरी जीतने के बाद अब मनोज ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है.

मनोज एक गरीब परिवार से था और परिवार का पेट पालने के लिए बस चलाता था. लॉटरी के एक टिकट ने उसकी किस्मत बदल दी और वो अब करोड़पति बन गया है. उसका सपना अब अपने परिवार को थोड़ा आराम और एक अच्छा घर देना है. 
 
मनोज ने हमेशा की तरह बिष्णुपुर से घर की तरफ जाने के दौरान एक लॉटरी टिकट खरीदी थी. लॉटरी के नंबरों का मिलान किया गया तो उसने देखा कि लॉटरी का पहला इनाम उसके हाथ लग गया है.

Advertisement

मनोज अब एक करोड़ रुपये का दावेदार है. इसके बाद वह कोतुलपुर थाने पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा मांगी. अब मनोज की आंखों में कई नए सपने हैं. एक आम बस ड्राइवर से अब वो करोड़ों रुपयों का मालिक है.

दुबई में भी भारतीय ड्राइवर बन चुका है करोड़पति

बंगाल के अलावा बीते दिनों दुबई में रहने वाले 31 साल के अजय भी लॉटरी जीतकर अचानक करोड़पति बन गए थे. उन्होंने अमीरात ड्रा (Emirates Draw) में 33 करोड़ का इनाम जीता है. 

इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद अजय ओगुला ने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने जैकपॉट जीत लिया है. उन्होंने बताया कि इस राशि से वो एक चैरिटी ट्रस्ट बनाएंगे, ताकि उनके गृहनगर और पड़ोसी गांवों में बुनियादी जरूरतों को पूरी करने में मदद की जा सके. 

Advertisement

Khaleej Times के मुताबिक, दक्षिण भारत के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले अजय ओगुला चार साल पहले नौकरी की तलाश में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आए थे. वर्तमान में अजय एक ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं. वो हर महीने 3,200 दिरहम (72 हजार रुपये) कमाते हैं. लेकिन अब करोड़पति बन चुके हैं. 

(इनपुट -  निर्भीक चौधरी)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement