Advertisement

'मेरा इस्तेमाल कर रही थीं महुआ मोइत्रा...', कौन हैं दर्शन हीरानंदानी, जिनके हलफनामे से मचा सियासी बवाल

हीरानंदानी ग्रुप के संस्थापक और निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी, हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ हैं. इसके साथ ही वह रियल एस्टेट सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े क्षेत्रों और कारोबार में बड़ा नाम है. मुंबई में रियल एस्टेट सेक्टर में हीरानंदानी ग्रुप का बड़ा नाम है. दर्शन हीरानंदानी की कंपनी टाउनशिप, आईटी पार्क सहित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए जानी जाती है.

कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (फाइल फोटो) कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

'कैश फॉर क्वेरी' मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह घिर गई हैं. कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कबूलनामे ने तो उन्हें चौतरफा फंसा दिया है. हालांकि सांसद मोइत्रा अपना पक्ष रखते हुए, और सफाई पेश करते हुए कारोबारी के हलफनामे को लगातार नकार रही हैं, लेकिन अब उनका पलड़ा कमजोर पड़ता जा रहा है. 26 अक्टूबर को संसद की एथिक्स कमेटी ने इस मामले पर सुनवाई का दिन तय कर रखा है, लेकिन इससे पहले हीरानंदानी के हलफनामे ने मामले की धारा ही बिल्कुल मोड़ दी है और सुर्खियों में आ गए हैं. आखिर कौन हैं दर्शन हीरानंदानी जो कारोबारी होने के बावजूद इस वक्त पॉलिटिक्स की खबरों में हेडलाइंस बन गए हैं. 

Advertisement

हीरानंदानी ग्रुप के CEO हैं दर्शन हीरानंदानी
हीरानंदानी ग्रुप के संस्थापक और निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी, हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ हैं. इसके साथ ही वह रियल एस्टेट सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े क्षेत्रों और कारोबार में बड़ा नाम है. मुंबई में रियल एस्टेट सेक्टर में हीरानंदानी ग्रुप का बड़ा नाम है. दर्शन हीरानंदानी की कंपनी टाउनशिप, आईटी पार्क सहित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए जानी जाती है. इस समय कंपनी के कई प्रोजेक्ट्स देश के अलग-अलग स्थानों में चल रहे हैं. दर्शन, डेटा सेंटर ऑपरेटर योट्टा डेटा सर्विसेज, ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनी एच-एनर्जी, टार्क सेमीकंडक्टरर्स और कंज्यूमर सिर्वसेज तेज प्लेटफार्म्स्स के भी चेयरमैन हैं.

लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में कंपनी को बढ़ाया आगे
42 वर्षीय दर्शन हीरानंदानी की हायर एजुकेशन अमेरिका से हुई है. न्यूयॉर्क के रोशेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी.एस.सी. और एमबीए करने वाले दर्शन हीरानंदानी को डाटा सेंटर्स की स्थापना, क्लाउड कंप्यूटिंग, एनर्जी सेक्टर, औद्योगिक वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में कंपनी के कदम आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है.

Advertisement

साल 2004 में बनाया पहला विदेशी वेंचर
साल 2004 में ग्रुप का पहला विदेशी वेंचर 23 मरीना को दुबई में लॉन्च हुआ था. इसके बाद उन्होंने खुद ही विकसित करते हुए एच-एनर्जी की स्थापना की. 2020 में उन्होंने योट्टा डेटा सर्विसेज नामक कंपनी स्थापित की और आज के दौर में वह देश की प्रमुख डेटा सेंटर डेवलपर और ऑपरेटर कंपनी है. इसी साल दर्शन ने इंडस्ट्रियल पार्क प्लेटफार्म ग्रीनबेस तैयार किया. इसके लिए ग्रुप ने ब्लैकस्टोन के साथ पार्टनरशिप की है. इस समय ग्रीनबेस देश का सबसे बड़ा प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल पार्क डेवलपर है.

हीरानंदानी गुप का पुराना है इतिहास
हीरानंदानी ग्रुप का नाम लखुमल हीरानंद हीरानंदानी से जुड़ा है. वास्तव में वह सिंध (अब पाकिस्तान) के निवासी थे, लेकिन बाद में मुंबई चले आए थे. लखुमल प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थे. वह हीरानंदानी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष थे, जो भारत में दो स्कूल चलाता है.

वह अमेरिकन एकेडमी ऑफ ओटोलरींगोलॉजी-हेड एंड नेक सर्जरी के गोल्डन अवार्ड के प्राप्तकर्ता थे, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर पांचवें थे. उनके बेटे निरंजन हीरानंदानी ने उनके बाद कारोबार को काफी आगे बढ़ाया और हीरानंदानी ग्रुप की स्थापना की. उन्होंने सुरेंद्र हीरानंदानी के साथ साल 1978 में इसकी शुरुआत की थी. इसके बाद हीरानंदानी ग्रुप आगे बढ़ता गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement