कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे. यूपी के रामपुर जिले की स्वार टांडा सीट और छानवे सीट पर बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली है तो वहीं ओडिशा के झारसुगुड़ा सीट से बीजेडी को जीत मिली है.
इसके अलावा मेघालय के विधायक एच डोनकुपर रॉय लिंगदोह के निधन से रिक्त हुई सोहियोंग विधानसभा सीट के लिए भी 10 मई को वोट डाले गए थे. इस सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार सिन्शर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने सोहियोंग विधानसभा सीट जीत ली. थबाह ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार को 3,422 मतों से हराया.
इसके अलावा ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से बीजेडी की दीपाली दास 48 हजार वोट से अधिक के अंतर से जीत गई हैं. ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री रहे नबा किशोर दास की हत्या से रिक्त हुई इस सीट पर 10 मई को वोट डाले गए थे.
UP की छानवे सीट पर अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी रिंकी कोल 9587 वोटों से जीत गई हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल को हराया. इसके अलावा अपना दल एस ने रामपुर की स्वार टांडा सीट भी जीत ली है. अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 67,434 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को महज 57,710 वोट ही मिल सके. इस आंकड़े के मुताबिक अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 9734 वोट से जीत गए.
जालंधर सीट पर हुए उपचुनाव में AAP प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू 58691 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर को हराया है.
UP की छानवे सीट पर अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी रिंकी कोल 9587 वोटों के मार्जिन से बढ़त बनाई हुई हैं.
यूपी के मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर बीजेपी गठबंधन ने मजबूत बढ़त बना ली है. गठबंधन से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार रिंकी कोल अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की कीर्ति कोल के मुकाबले 7594 वोट से आगे चल रही हैं.
आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नांके जालंधर वालें ने आज दा दिन मेरे लायी होर वी स्पेशल बना दिट्टा.मेरे नानक #जालंधर ने इस दिन को मेरे लिए और भी खास और यादगार बना दिया है'
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में मिली जीत ऐतिहासिक है. राघव चड्ढा ने भी जालंधर की जीत के लिए बधाई दी है. हालांकि, जालंधर सीट के परिणाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के नतीजे आज आने हैं. छानबे विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल पीछे चल रही हैं. बीजेपी गठबंधन से अपना दल सोनेलाल की रिंकी कोल 5133 वोट से आगे चल रही हैं. रिंकी कोल को 55777 वोट मिले हैं जबकि सपा की कीर्ति 50644 वोट के साथ दूसरे नंबर पर चल रही हैं.
यूपी के मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट से उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन की रिंकी कोल आगे चल रही हैं. रिंकी कोल अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की कीर्ति कोल से 567 वोट आगे हैं.
ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट के लिए हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बाजी मार ली है. बीजेडी की दीपाली दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करीब 48 हजार वोट के बड़े अंतर से हरा दिया है. दीपाली को एक लाख से अधिक वोट मिले. दीपाली, ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की बेटी हैं. नबा किशोर दास की एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद रिक्त हुई इस सीट से उपचुनाव में बीजेडी ने उनकी बेटी दीपाली को टिकट दिया.
ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट पर बीजेडी की दीपाली दास ने बड़ी बढ़त बना ली है. दीपाली दास अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 48721 वोट से आगे चल रही हैं.
पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू 57520 वोट की मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. जालंधर से कांग्रेस की उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी पीछे चल रही हैं.
बीजेपी गठबंधन की अपना दल (सोनेलाल) ने छानबे सीट पर भी बढ़त बना ली है. छानबे से अपना दल की रिंकी कोल सपा की कीर्ति कोल से 221 वोट के अंतर से आगे चल रही हैं.
जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने 56250 वोट की मजबूत बढ़त बना ली है. आम आदमी पार्टी के रिंकू ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी पर शुरू से ही बढ़त बना रखी है.
अपना दल के शफीक अंसारी ने आजम खान का मजबूत किला ध्वस्त कर दिया है. बीजेपी गठबंधन से अपना दल के शफीक अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान को 9734 वोट के अंतर से हरा दिया है. अपना दल के शफीक को 67434 वोट मिले. वहीं अनुराधा को 57710 वोट मिले.
मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार रिंकी कोल और सपा की कीर्ति कोल के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. अपना दल की रिंकी ने सपा की कीर्ति को 67 वोट से पीछे छोड़ दिया था. हालांकि, वह इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाईं और जल्दी ही सपा की कीर्ति ने फिर से बढ़त बना ली है. सपा की कीर्ति कोल अपना दल की रिंकी से 412 वोट से आगे चल रही हैं.
रामपुर जिले की स्वार सीट पर 20 राउंड की मतगणना के बाद अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 8530 वोट से आगे चल रहे हैं. शफीक को 60222, सपा की अनुराधा चौहान को 51692, पीस पार्टी की डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी को 3804 वोट मिले हैं.
रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी 2218 वोट के अंतर से आगे चल रहे हैं. आजम खान का गढ़ मानी जाने वाली स्वार सीट पर समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौहान पीछे चल रही हैं.
पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बढ़त बरकरार है. आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की करमजीत कौर के खिलाफ 48864 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं.
मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. छानबे सीट पर 10 राउंड की मतगणना के बाद सपा की कीर्ति कोल अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी रिंकी कोल से 605 वोट से आगे चल रही हैं.
जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने बड़ी बढ़त बना ली है. आम आदमी पार्टी के रिंकू अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी से 42416 वोट से आगे चल रहे हैं.
रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर अपना दल के शफीक अंसारी फिर से आगे निकल गए हैं. अपना दल के शफीक ने सपा की अनुराधा चौधरी पर 403 वोट के अंतर से बढ़त बना ली है.
नबा किशोर दास के निधन से रिक्त हुई ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से बीजेडी की दीपाली दास आगे चल रही हैं. दीपाली ने बीजेपी के तनकधर त्रिपाठी के खिलाफ 23590 वोट से बड़ी बढ़त बना ली है.
छानबे और स्वार सीट पर सपा ने बढ़त बना ली है. स्वार में 9 राउंड की गिनती हो गई है और यहां अपना दल प्रत्याशी (बीजेपी गठबंधन) शफीक अहमद अंसारी को 27542 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 27912 वोट मिले हैं.
मिर्जापुर की छानबे सीट पर पूर्व विधायक राहुल प्रकाश कौल के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था. अपना दल ने यहां से स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया था जबकि सपा ने कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाया. अपना दल का गढ़ मानी जाने वाली सीट पार्टी के प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है.
ओडिशा के झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजू जनता दल की दीपाली दास आगे चल रही हैं. दीपाली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के तनकधर त्रिपाठी पर 7633 वोट से बढ़त बना ली है.
यूपी की छानबे विधानसभा सीट की मतगणना में सपा की कीर्ति कोल आगे चल रही हैं. सपा की कीर्ति ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी रिंकी कोल पर 774 वोट से बढ़त बना ली है.
जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी पर बढ़त बना ली है. आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू 6489 वोट से आगे चल रहे हैं.
यूपी के रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर सपा पिछड़ गई है. स्वार टांडा सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान पर 622 वोट से बढ़त बना ली है.
यूपी, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के साथ ही पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. इन सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी. मतगणना के एक घंटे पूरे हो गए हैं.
जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जालंधर लोकसभा सीट पर बढ़त बना ली है. 2019 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संतोख सिंह को जीत मिली थी. संतोख सिंह के निधन से रिक्त हुई जालंधर सीट पर उपचुनाव में 10 मई को मतदान हुआ था.
संतोख सिंह के निधन से रिक्त हुई जालंधर लोकसभा सीट के लिए 10 मई को उपचुनाव हुए. आज वोटों की गिनती हो रही है. जालंधर में बनाए गए मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यूपी के रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है.
उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना शुरू होने के ठीक पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उम्मीद जताई है कि चुनाव आयोग हर राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा जिससे जनता का विश्वास बना रहे.
यूपी, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों और पंजाब की एक लोकसभा सीट के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी. मतगणना के कार्य में तैनात किए गए कर्मचारी और अधिकारी मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए हैं.
संतोख सिंह चौधरी के निधन से रिक्त हुई पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के लिए 10 मई को वोट डाले गए थे. जालंधर सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे. ये सीट कांग्रेस के कब्जे में थी. उपचुनाव में पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने ये सीट छिनने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.
कर्नाटक चुनाव के साथ ही तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे. यूपी की स्वार टांडा और छानबे विधानसभा सीट के साथ ही ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट के लिए 10 मई को उपचुनाव हुआ था. इन सीटों के नतीजे भी आज आने हैं.