Advertisement

उपचुनाव: जालंधर की जंग में 'झाड़ू' का जोर, स्वार-छानबे में NDA की जीत

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 मई 2023, 8:25 PM IST

यूपी के रामपुर जिले में बीजेपी गठबंधन ने आजम खान का मजबूत किला ध्वस्त कर दिया है. रामपुर जिले की स्वार टांडा सीट से बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली है तो वहीं ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट पर बीजेडी विजयी रही है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे. यूपी के रामपुर जिले की स्वार टांडा सीट और छानवे सीट पर बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली है तो वहीं ओडिशा के झारसुगुड़ा सीट से बीजेडी को जीत मिली है.

7:49 PM (एक वर्ष पहले)

मेघालय में UDP उम्मीदवार की जीत 

Posted by :- Satyam Baghel

इसके अलावा मेघालय के विधायक एच डोनकुपर रॉय लिंगदोह के निधन से रिक्त हुई सोहियोंग विधानसभा सीट के लिए भी 10 मई को वोट डाले गए थे. इस सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार सिन्शर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने सोहियोंग विधानसभा सीट जीत ली. थबाह ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार को 3,422 मतों से हराया.  

7:49 PM (एक वर्ष पहले)

ओडिशा में BJD उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Satyam Baghel

इसके अलावा ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से बीजेडी की दीपाली दास 48 हजार वोट से अधिक के अंतर से जीत गई हैं. ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री रहे नबा किशोर दास की हत्या से रिक्त हुई इस सीट पर 10 मई को वोट डाले गए थे. 

7:49 PM (एक वर्ष पहले)

UP की दो सीटों का हाल

Posted by :- Satyam Baghel

UP की छानवे सीट पर अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी रिंकी कोल 9587 वोटों से जीत गई हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल को हराया. इसके अलावा अपना दल एस ने रामपुर की स्वार टांडा सीट भी जीत ली है. अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 67,434 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को महज 57,710 वोट ही मिल सके. इस आंकड़े के मुताबिक अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 9734 वोट से जीत गए.

4:56 PM (एक वर्ष पहले)

जालंधर में AAP की जीत

Posted by :- Satyam Baghel

जालंधर सीट पर हुए उपचुनाव में AAP प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू 58691 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर को हराया है. 

Advertisement
4:05 PM (एक वर्ष पहले)

छानवे सीट पर अपना दल जीत की ओर

Posted by :- Satyam Baghel

UP की छानवे सीट पर अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी रिंकी कोल 9587 वोटों के मार्जिन से बढ़त बनाई हुई हैं. 

3:04 PM (एक वर्ष पहले)

छानबे सीट पर अपना दल ने बनाई मजबूत बढ़त

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर बीजेपी गठबंधन ने मजबूत बढ़त बना ली है. गठबंधन से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार रिंकी कोल अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की कीर्ति कोल के मुकाबले 7594 वोट से आगे चल रही हैं.

2:37 PM (एक वर्ष पहले)

राघव चड्ढा का ट्वीट- बोले मेरे लिए स्पेशल दिन

Posted by :- Kishor

आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नांके जालंधर वालें ने आज दा दिन मेरे लायी होर वी स्पेशल बना दिट्टा.मेरे नानक #जालंधर ने इस दिन को मेरे लिए और भी खास और यादगार बना दिया है'

2:08 PM (एक वर्ष पहले)

जालंधर की जीत ऐतिहासिक- केजरीवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में मिली जीत ऐतिहासिक है. राघव चड्ढा ने भी जालंधर की जीत के लिए बधाई दी है. हालांकि, जालंधर सीट के परिणाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

1:56 PM (एक वर्ष पहले)

छानबे सीट पर पिछड़ी सपा, NDA ने बनाई बढ़त

Posted by :- Bikesh Tiwari

मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के नतीजे आज आने हैं. छानबे विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल पीछे चल रही हैं. बीजेपी गठबंधन से अपना दल सोनेलाल की रिंकी कोल 5133 वोट से आगे चल रही हैं. रिंकी कोल को 55777 वोट मिले हैं जबकि सपा की कीर्ति 50644 वोट के साथ दूसरे नंबर पर चल रही हैं.

Advertisement
1:42 PM (एक वर्ष पहले)

छानबे सीट पर अपना दल की रिंकी कोल आगे

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट से उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन की रिंकी कोल आगे चल रही हैं. रिंकी कोल अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की कीर्ति कोल से 567 वोट आगे हैं.

1:33 PM (एक वर्ष पहले)

ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट पर जीती बीजेडी

Posted by :- Bikesh Tiwari

ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट के लिए हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बाजी मार ली है. बीजेडी की दीपाली दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करीब 48 हजार वोट के बड़े अंतर से हरा दिया है. दीपाली को एक लाख से अधिक वोट मिले. दीपाली, ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की बेटी हैं. नबा किशोर दास की एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद रिक्त हुई इस सीट से उपचुनाव में बीजेडी ने उनकी बेटी दीपाली को टिकट दिया.

1:22 PM (एक वर्ष पहले)

ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट पर बीजेडी की बड़ी बढ़त

Posted by :- Bikesh Tiwari

ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट पर बीजेडी की दीपाली दास ने बड़ी बढ़त बना ली है. दीपाली दास अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 48721 वोट से आगे चल रही हैं.

1:10 PM (एक वर्ष पहले)

जालंधर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पीछे

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू 57520 वोट की मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. जालंधर से कांग्रेस की उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी पीछे चल रही हैं.

1:04 PM (एक वर्ष पहले)

छानबे सीट पर आगे हुई अपना दल

Posted by :- Bikesh Tiwari

बीजेपी गठबंधन की अपना दल (सोनेलाल) ने छानबे सीट पर भी बढ़त बना ली है. छानबे से अपना दल की रिंकी कोल सपा की कीर्ति कोल से 221 वोट के अंतर से आगे चल रही हैं.

Advertisement
12:48 PM (एक वर्ष पहले)

जालंधर में आम आदमी पार्टी की मजबूत बढ़त

Posted by :- Bikesh Tiwari

जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने 56250 वोट की मजबूत बढ़त बना ली है. आम आदमी पार्टी के रिंकू ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी पर शुरू से ही बढ़त बना रखी है.

12:39 PM (एक वर्ष पहले)

स्वार में जीते अपना दल के शफीक

Posted by :- Bikesh Tiwari

अपना दल के शफीक अंसारी ने आजम खान का मजबूत किला ध्वस्त कर दिया है. बीजेपी गठबंधन से अपना दल के शफीक अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान को 9734 वोट के अंतर से हरा दिया है. अपना दल के शफीक को 67434 वोट मिले. वहीं अनुराधा को 57710 वोट मिले.

12:28 PM (एक वर्ष पहले)

छानबे सीट पर कांटे की टक्कर

Posted by :- Bikesh Tiwari

मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार रिंकी कोल और सपा की कीर्ति कोल के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. अपना दल की रिंकी ने सपा की कीर्ति को 67 वोट से पीछे छोड़ दिया था. हालांकि, वह इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाईं और जल्दी ही सपा की कीर्ति ने फिर से बढ़त बना ली है. सपा की कीर्ति कोल अपना दल की रिंकी से 412 वोट से आगे चल रही हैं.

12:19 PM (एक वर्ष पहले)

स्वार सीट पर 20 राउंड की काउंटिंग के बाद अपना दल आगे

Posted by :- Bikesh Tiwari

रामपुर जिले की स्वार सीट पर 20 राउंड की मतगणना के बाद अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 8530 वोट से आगे चल रहे हैं. शफीक को 60222, सपा की अनुराधा चौहान को 51692, पीस पार्टी की डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी को 3804 वोट मिले हैं.

12:10 PM (एक वर्ष पहले)

स्वार में अपना दल के शफीक अहमद अंसारी आगे  

Posted by :- Bikesh Tiwari

रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी 2218 वोट के अंतर से आगे चल रहे हैं. आजम खान का गढ़ मानी जाने वाली स्वार सीट पर समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौहान पीछे चल रही हैं.

Advertisement
12:00 PM (एक वर्ष पहले)

जालंधर में आम आदमी पार्टी की बढ़त बरकरार

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बढ़त बरकरार है. आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की करमजीत कौर के खिलाफ 48864 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं.

11:34 AM (एक वर्ष पहले)

छानबे में कांटे की टक्कर, करीबी अंतर से सपा आगे

Posted by :- Bikesh Tiwari

मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. छानबे सीट पर 10 राउंड की मतगणना के बाद सपा की कीर्ति कोल अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी रिंकी कोल से 605 वोट से आगे चल रही हैं.

11:24 AM (एक वर्ष पहले)

जालंधर में आम आदमी पार्टी को बड़ी बढ़त

Posted by :- Bikesh Tiwari

जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने बड़ी बढ़त बना ली है. आम आदमी पार्टी के रिंकू अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी से 42416 वोट से आगे चल रहे हैं.

11:20 AM (एक वर्ष पहले)

स्वार टांडा में अपना दल ने फिर बनाई बढ़त

Posted by :- Bikesh Tiwari

रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर अपना दल के शफीक अंसारी फिर से आगे निकल गए हैं. अपना दल के शफीक ने सपा की अनुराधा चौधरी पर 403 वोट के अंतर से बढ़त बना ली है.

11:16 AM (एक वर्ष पहले)

ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट पर बीजेडी की दीपाली को बड़ी बढ़त

Posted by :- Bikesh Tiwari

नबा किशोर दास के निधन से रिक्त हुई ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से बीजेडी की दीपाली दास आगे चल रही हैं. दीपाली ने बीजेपी के तनकधर त्रिपाठी के खिलाफ 23590 वोट से बड़ी बढ़त बना ली है.

Advertisement
10:49 AM (एक वर्ष पहले)

स्वार और छानबे में सपा आगे

Posted by :- Kishor

छानबे और स्वार सीट पर सपा ने बढ़त बना ली है. स्वार में 9 राउंड की गिनती हो गई है और यहां अपना दल प्रत्याशी (बीजेपी गठबंधन) शफीक अहमद अंसारी को 27542 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 27912 वोट मिले हैं.

10:34 AM (एक वर्ष पहले)

छानबे में दांव पर लगी है अपना दल की प्रतिष्ठा

Posted by :- Kishor

मिर्जापुर की छानबे सीट पर पूर्व विधायक राहुल प्रकाश कौल के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था. अपना दल ने यहां से स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया था जबकि सपा ने कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाया. अपना दल का गढ़ मानी जाने वाली सीट पार्टी के प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है.

10:16 AM (एक वर्ष पहले)

ओडिशा के झारसुगुड़ा में बीजेडी की दीपाली आगे

Posted by :- Bikesh Tiwari

ओडिशा के झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजू जनता दल की दीपाली दास आगे चल रही हैं. दीपाली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के तनकधर त्रिपाठी पर 7633 वोट से बढ़त बना ली है.

9:43 AM (एक वर्ष पहले)

यूपी के छानबे में सपा को बढ़त

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी की छानबे विधानसभा सीट की मतगणना में सपा की कीर्ति कोल आगे चल रही हैं. सपा की कीर्ति ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी रिंकी कोल पर 774 वोट से बढ़त बना ली है.

9:42 AM (एक वर्ष पहले)

जालंधर में आम आदमी पार्टी आगे, कांग्रेस की करमजीत पीछे

Posted by :- Bikesh Tiwari

जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी पर बढ़त बना ली है. आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू 6489 वोट से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
9:31 AM (एक वर्ष पहले)

स्वार टांडा में सपा पीछे

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर सपा पिछड़ गई है. स्वार टांडा सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान पर 622 वोट से बढ़त बना ली है.

9:08 AM (एक वर्ष पहले)

मतगणना के एक घंटे पूरे

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के साथ ही पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. इन सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी. मतगणना के एक घंटे पूरे हो गए हैं.

8:48 AM (एक वर्ष पहले)

जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने बनाई बढ़त

Posted by :- Bikesh Tiwari

जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जालंधर लोकसभा सीट पर बढ़त बना ली है. 2019 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संतोख सिंह को जीत मिली थी. संतोख सिंह के निधन से रिक्त हुई जालंधर सीट पर उपचुनाव में 10 मई को मतदान हुआ था.

8:35 AM (एक वर्ष पहले)

पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के लिए वोटों की गिनती जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

संतोख सिंह के निधन से रिक्त हुई जालंधर लोकसभा सीट के लिए 10 मई को उपचुनाव हुए. आज वोटों की गिनती हो रही है. जालंधर में बनाए गए मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

8:21 AM (एक वर्ष पहले)

रामपुर में मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है.

Advertisement
8:04 AM (एक वर्ष पहले)

अखिलेश ने जताई ये उम्मीद

Posted by :- Bikesh Tiwari

उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना शुरू होने के ठीक पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उम्मीद जताई है कि चुनाव आयोग हर राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा जिससे जनता का विश्वास बना रहे.

7:55 AM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में मतगणना

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों और पंजाब की एक लोकसभा सीट के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी. मतगणना के कार्य में तैनात किए गए कर्मचारी और अधिकारी मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए हैं.

7:27 AM (एक वर्ष पहले)

जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव नतीजे आज

Posted by :- Bikesh Tiwari

संतोख सिंह चौधरी के निधन से रिक्त हुई पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के लिए 10 मई को वोट डाले गए थे. जालंधर सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे. ये सीट कांग्रेस के कब्जे में थी. उपचुनाव में पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने ये सीट छिनने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.

7:09 AM (एक वर्ष पहले)

तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक चुनाव के साथ ही तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे. यूपी की स्वार टांडा और छानबे विधानसभा सीट के साथ ही ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट के लिए 10 मई को उपचुनाव हुआ था. इन सीटों के नतीजे भी आज आने हैं.