Advertisement

उपचुनाव 2023: UP, मेघालय, ओडिशा की सीटों के नतीजे घोषित, पंजाब की लोकसभा सीट पर AAP की जीत

उत्तर से दक्षिण तक शनिवार का दिन चुनावी नतीजों के नाम रहा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी समेत तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों और पंजाब की एक लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

उत्तर से पूर्वोत्तर और दक्षिण तक शनिवार का दिन चुनावी नतीजों के नाम रहा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही शनिवार को यूपी, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के भी नतीजे आए. यूपी के रामपुर जिले की हाईप्रोफाइल स्वार टांडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर थी. इस सीट पर सपा को करारी हार मिली. 

Advertisement

जालंधर लोकसभा सीट पर AAP की जीत

जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में AAP प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू 58691 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर को हराया है. 

बता दें कि कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की जनवरी में पार्टी की 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हुआ है.

UP की दो सीटों का हाल

UP की छानवे सीट पर अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी रिंकी कोल 9587 वोटों से जीत गई हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल को हराया. इसके अलावा अपना दल एस ने रामपुर की स्वार टांडा सीट भी जीत ली है. अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 67,434 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को महज 57,710 वोट ही मिल सके. इस आंकड़े के मुताबिक अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 9734 वोट से जीत गए.

Advertisement
छानवे सीट पर NDA उम्मीदवार की जीत

 

 

सुआर सीट पर NDA उम्मीदवार की जीत

ओडिशा में BJD उम्मीदवार की जीत

इसके अलावा ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से बीजेडी की दीपाली दास 48 हजार वोट से अधिक के अंतर से जीत गई हैं. ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री रहे नबा किशोर दास की हत्या से रिक्त हुई इस सीट पर 10 मई को वोट डाले गए थे. 

 

मेघालय में UDP उम्मीदवार की जीत 

इसके अलावा मेघालय के विधायक एच डोनकुपर रॉय लिंगदोह के निधन से रिक्त हुई सोहियोंग विधानसभा सीट के लिए भी 10 मई को वोट डाले गए थे. इस सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार सिन्शर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने सोहियोंग विधानसभा सीट जीत ली. थबाह ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार को 3,422 मतों से हराया.  

उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले गए थे वोट

तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों के साथ ही कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन से रिक्त हुई पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के लिए भी 10 मई को उपचुनाव हुए थे. इन चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement