Advertisement

कोलकाता: महिला डॉक्टर को कैब ड्राइवर ने भेजा अश्लील वीडियो, शिकायत दर्ज

कोलकाता के ईएम बाईपास के एक कॉरपोरेट अस्पताल की एक जूनियर महिला डॉक्टर ने शुक्रवार को इनड्राइव (InDrive) ऐप कैब से एक कार बुक की. जब उसने अपने पिकअप स्थान पर पहुंचने में अनजाने में देरी के कारण कैब रद्द कर दी, तो ड्राइवर ने कथित तौर पर उसे धमकाने के साथ एक अश्लील वीडियो संदेश भेजा.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

कोलकाता में ईएम बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर ने एक कैब ड्राइवर के खिलाफ अश्लील वीडियो भेजने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. शुक्रवार रात करीब 8 बजे डॉक्टर ने InDrive ऐप के जरिए एक कैब बुक की थी. पिकअप लोकेशन पर पहुंचने में देरी होने के कारण डॉक्टर ने कैब रद्द कर दी. 

इसके बाद कैब ड्राइवर ने कथित तौर पर महिला डॉक्टर को धमकाने के साथ एक अश्लील वीडियो संदेश भेजा. ऐप कैब के ड्राइवर ने कथित तौर पर उसे कई बार फोन किया और अंत में उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. डॉक्टर ने इस घटना की शिकायत कोलकाता पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल से ईमेल के माध्यम से की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोलकाता कांड में कहां तक पहुंची CBI की जांच, क्या हुए नए और चौंकाने वाले खुलासे, 10 पॉइंट्स में समझें

बीएनएस की विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज

शनिवार को पीड़ित महिला डॉक्टर के दो सहयोगियों डॉ सुनंदन बसु और डब्ल्यूबीडीएफ (पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम) के डॉ तन्मय बनर्जी ने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एफआईआर दर्ज करने के लिए पूर्वा जादवपुर पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज कराई. इस मामले में बीएनएस की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं.

पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354A (यौन उत्पीड़न), धारा 354 (महिला की मर्यादा भंग करने का प्रयास) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement