Advertisement

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शाह का कद और बढ़ा, मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन का मिला प्रभार

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कद और बढ़ा गया है. उन्हेें मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन ( Ministry of Co-operation) का भी प्रभार सौंपा गया है.

राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • सरकार में अमित शाह का कद और बढ़ा
  • संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्व मंत्रालयों की भी देखभाल करेंगे शाह
  • शाह को मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन का प्रभार

केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) का विस्तार बुधवार को किया गया. एक तरफ जहां मंत्रिमंडल (Cabinet) में कई नए चेहरों को एंट्री मिली वहीं, कुछ मंत्रियों (Ministers) का प्रमोशन भी किया गया. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कद और बढ़ा गया है. उन्हेें मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन ( Ministry of Co-operation) का भी प्रभार सौंपा गया है.

Advertisement

उधर, पीएम मोदी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय को प्राथमिकता दी है. भारत यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि जब भारत में साइंटिफिक इनोवेशन की बात आती है तो भारत दुनिया में सबसे ऊपर रहता है. खासकर कोविड के समय में.विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का चार्ज पीएमओ के हाथ में रहेगा और पीएम मोदी इस मंत्रालय की सक्रिय रूप से निगरानी करते रहेंगे.

इसपर भी क्लिक करें-  हर्षवर्धन...रविशंकर...जावडेकर...मोदी मंत्रिमंडल से आउट हुए ये 13 बड़े चेहरे

अमित शाह ही संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्व मंत्रालयों की देखभाल करेंगे. वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उत्तर पूर्व में संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिले. बता दें कि पीएम मोदी की कैबिनेट में 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. कैबिनेट विस्तार में 7 मंत्रियों का प्रमोशन किया गया जबिक मंत्रिमंडल में 36 नए चेहरों को शामिल किया गया. मोदी मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, पशुपति कुमार पारस, मनसुख मंडाविया और भूपेंद्र यादव समेत कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया है.

Advertisement

13 बड़े चेहरों की मंत्रिमंडल से  छुट्टी

कैबिनेट विस्तार से सबसे पहले थावर चंद गहलोत को मंत्रिमंडल से हटाया गया. इसके बाद डॉ. हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर, बाबुल सुप्रियो, राव साहेब दानवे पाटिल, देबोश्री चौधरी, रमेश पोखरियाल निशंक, सदानंद गौड़ा, संतोष गंगवार, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी समेत 12  नेताओं से इस्तीफा लिया गया. यानी कुल 13 नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

इन नेताओं को मिला प्रमोशन 
पीएम मोदी ने किरण रिजिजू, राम कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रूपाल, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकर को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement