Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन फिर आ सकते हैं भारत, PM मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह का दिया न्योता

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन फिर भारत आ सकते हैं. जी-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी 2024) में मुख्य अतिथि बनने का न्योता दिया है. इस संबंध में अमेरिकी राजदूत की तरफ से जानकारी दी गई है. अगर बाइडेन भारत आते हैं तो ये उनका सालभर के भीतर दूसरा दौरा होगा.

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारत आने का न्यौता दिया है. (फाइल फोटो) PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारत आने का न्यौता दिया है. (फाइल फोटो)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

भारत और अमेरिका के बीच गहरे रिश्ते की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. इस बीच, खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर भारत दौरे पर आ सकते हैं. बाइडेन को जी-20 समिट में भारत आने का न्योता दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में बाइडेन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. हालांकि, अभी बाइडेन की तरफ से कार्यक्रम फाइनल नहीं किया गया है.

Advertisement

इस संबंध में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने आजतक को जानकारी दी है. गार्सेटी ने बताया कि यह निमंत्रण नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान दिया गया था. गार्सेटी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी का न्योता दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को दर्शाता है. वे आने वाले वर्षों में मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं. गार्सेटी से जब आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के समय क्वाड नेताओं के दौरे के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने यह जानकारी शेयर की.

'मोदी ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान दिया न्योता'

उन्होंने कहा, जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, पीएम मोदी ने क्वाड का जिक्र नहीं किया. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. 

Advertisement

'भारत बड़ा रणनीतिक कदम उठाने की तैयारी में'

इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि भारत गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी क्वाड नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है. क्वाड मोर्चे पर भारत बड़ा रणनीतिक कदम उठाने की तैयारी में है. क्वाड नेताओं में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का नाम शामिल है. हालांकि, कथित तौर पर अंतिम निर्णय इन विश्व नेताओं की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.

'सहयोगी साझेदार देश को आमंत्रित करता है भारत'

बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा बनने का निमंत्रण काफी मायने रखता है. यह भारत के रणनीतिक राजनयिक संबंधों और साझेदारी को दर्शाता है. आमतौर पर गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में एक महत्वपूर्ण सहयोगी देश के राष्ट्राध्यक्ष को बुलाया जाता है, इसके लिए मेहमानों की उपलब्धता के बारे में एक अनौपचारिक पुष्टि के बाद निमंत्रण भेजे जाते हैं.  

'2024 में क्वाड समिट की मेजबानी करेगा भारत'

इसके अलावा, भारत 2024 में आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है, जो क्षेत्र में भू-राजनीतिक गतिशीलता विकसित करने, वैश्विक रणनीतिक विकास में अपनी भूमिका को आगे बढ़ाने और साथी क्वाड देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की पृष्ठभूमि में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहेगा.

Advertisement

'25 जनवरी को रखा जा सकता है क्वाड समिट'

अटकलें यह हैं कि यदि बाइडेन मुख्य अतिथि बनने के लिए सहमत हो जाते हैं तो क्वाड शिखर सम्मेलन एक दिन पहले 25 जनवरी को आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 26 जनवरी को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है. ऐसे में प्रधानमंत्री अल्बानीज क्वाड में शामिल नहीं हो पाएंगे. 

विशेषकर चीन और अब कनाडा के साथ खराब संबंधों को देखते हुए आगामी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम और क्वाड शिखर सम्मेलन पर सबकी नजरें टिकी हैं. इसे भारत की राजनयिक ताकत को बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement