
18 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया इलाके के Surrey में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के बाहर दिन दहाड़े एक व्यक्ति की 3 हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी. जानकारी मिली कि जिस शख्स को गोलियां मारी गईं थीं, वो गुरुद्वारे से निकल कर बस कार में बैठा ही था कि 3 शार्प शूटरों ने एक के बाद एक लगभग 34 गोलियां मारी थीं.
शूटआउट के बाद मौके पर कनाडा पुलिस पहुंची और मरने वाले शख्स की शिनाख्त जैसे ही हुई, कनाडा से लेकर भारत तक हड़कंप मच गया. दरअसल जिस शख्स को गोलियां मारी गई थीं, वो भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर था.
निज्जर पर भारतीय जांच एजेंसी NIA ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा था. आरोप था कि हरदीप पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर पंजाब में हिंदू नेताओं की टारगेट किलिंग करवा रहा था और पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक हरदीप पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग दे चुका था.
जहां क्राइम, वहां लॉरेंस!
मोस्ट वांटेड आतंकी हरदीप भारत से फरार होकर कनाडा में सालों से रह रहा था. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा में प्रोटेस्ट शुरू हो गए, सवाल ये था कि इतने खूंखार आतंकी को आखिर कौन मार सकता है. हत्याकांड के कुछ दिनों बाद कनाडा की सरकार और वहां की पुलिस ने हरदीप की हत्या के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी RAW का हाथ बताया, जिस पर भारत सरकार ने कड़ा विरोध दर्ज करवाया.
कनाडा पुलिस ने जांच के बाद 3 मई 2024 को 3 भारतीय मूल के नौजवान लड़कों को गिरफ्तार किया. कनाडा पुलिस ने 22 साल के करण बरार, 22 साल के कमल प्रीत सिंह और 28 साल के करण प्रीत सिंह को गिरफ्तार कर दावा किया इन्होंने हरदीप को गोलियां मारी थीं.
कनाडा पुलिस के मुताबिक 3 आरोपी स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचे थे और कनाडा के Edmonton, Alberta इलाके में किराए का कमरा लेकर रहते थे. 11 मई 2024 को कनाडा पुलिस 22 साल के अमरदीप सिंह को गिरफ्तार किया और दावा किया कि ये भी निज्जर की हत्या में शामिल था.
RAW ने लॉरेंस के जरिए कराई निज्जर की हत्या?
कनाडा पुलिस से पहले कनाडा के एक अखबार ने कनाडा पुलिस के हवाले से एक खबर में दावा किया कि गिरफ्तार चारों भारतीय नौजवान भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और हरदीप की हत्या भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के इशारे पर लारेंस बिश्नोई ने पंजाब के 4 शूटरों को कनाडा भेज कर करवाई थी.
कनाडा पुलिस के बाद अब कनाडा की सरकार भी खुल कर लारेंस बिश्नोई का नाम ले रही है. कनाडा की सरकार दावा कर रही है कि लॉरेंस बिश्नोई भारतीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर कनाडा में खालिस्तानियों की हत्या करवा रहा है. हालांकि अभी तक इन दावों की पुष्टि के लिए कनाडा पुलिस के पास कुछ ठोस सबूत नहीं है. सिवाय पंजाब के रहने वाले 4 गिरफ्तार नौजवानों के.
कनाडा में घर में घुसकर एक खालिस्तानी आतंकी की हत्या लारेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई और हत्या को कबूला भी. हरदीप की हत्या को लेकर भले ही कनाडा पुलिस लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने का दावा कर रही रही है और भारत सरकार उस से इनकार कर रही है, लेकिन कनाडा में एक आतंकी की हत्या करवाकर खुद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी.
लॉरेंस ने ली सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी
भारत से फरार होकर कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी और लारेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी बंबिहा गैंग से जुड़े शुखदुल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनिके की कनाडा के विनिपेग इलाके में घर में घुस कर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. सुक्खा की हत्या के बाद लारेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया था कि सुक्खा को हमने कनाडा में खोजकर मार दिया है और हमारा कोई भी दुश्मन दुनिया के किसी भी कोने में होगा, उसे हम खोजकर मारेंगे. इस से एक बात साफ होती है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग कनाडा में किसी भी वारदात को अंजाम देने में पूरी तरह से सक्षम हैं.
कनाडा की सरकार के तमाम आरोपों पर खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि दरअसल भारत से फरार होकर पंजाब के गैंगस्टर और आतंकी कनाडा में पनाह लेते हैं और वहां की सरकार उनको खाद पनाह देती है. अब वहां इन्हीं गैंगस्टरों और आतंकियों में आपसी गैंगवॉर चल रही है, जिसमें वो एक दूसरे के मार रहे हैं और अब जब कनाडा में रोजाना हो रहे क्राइम से वहां की जनता परेशान है. तो वो भारतीय खुफिया एजेंसी या लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर अपनी ही जनता की आंख में घुल झोंकने का काम कर रही है.
अभी उधर कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के कारनामों की चर्चा शांत होती कि लारेंस बिश्नोई गैंग ने मुंबई में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करवा कर हलचल पैदा कर दी. मुंबई क्राइम ब्रांच ने 2 शूटरों को गिरफ्तार कर दावा किया कि सलमान खान के घर पर फायरिंग अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर अमेरिका में रह रहे उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने करवाई थी.
जेल से गैंग चला रहा बिश्नोई
सवाल उठने लगे कि आखिर सलाखों के पीछे बैठा एक कुख्यात गैंगस्टर आखिर कनाडा में आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या और मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग कैसे करवा सकता है? क्या जेल में बिश्नोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है? क्या बिश्नोई जेल से अपना गैंग चला रहा है?
अभी ये सवाल बंद भी नहीं हुए थे कि मुंबई में NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को 3 शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी की इस हत्या के बाद मायानगरी मुंबई एक बार फिर से दहल गई है. इस हत्याकांड ने 90 के दशक के अंडरवर्ल्ड के क्राइम के किस्से कहानियों को फिर से जिंदा कर दिया है.
बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. मुंबई पुलिस ने कई शूटरों को गिरफ्तार कर दावा किया है कि सभी शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं, इस मामले की जांच अभी चल रही है. सलमानश्नोई गैंग मुंबई में वारदात कर ये मैसेज देना चाहती है कि अब मुंबई में D कंपनी नहीं बल्कि B कंपनी का राज चलेगा. के घर पर फायरिंग करवाने के बाद बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी लेते हुए जो सोशल मीडिया पोस्ट जारी किया था उसमें दाऊद इब्राहिम और शकील को भी धमकी दी थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार बिश्नोई गैंग ने हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए दाऊद का नाम लिखा था. बात साफ है कि बि
लेकिन सवाल अभी भी जिंदा है और कनाडा की सरकार से लेकर भारत की विपक्षी पार्टियां भी ये सवाल पूछ रही हैं कि जो शख्स जेल की सलाखों के पीछे है वो इतने बड़े-बड़े कांड को अंजाम आखिर दे कैसे रहा है?