
भाजपा ने मंगलवार को कनाडा में एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या के संबंध में भारत के खिलाफ प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को "निराधार और विडंबनापूर्ण" करार दिया और मांग की कि कनाडाई सरकार "अपनी धरती पर सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों" के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें.
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कही ये बात
प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने भारत का हाथ होने का आरोप लगाया. इसके बाद कनाडा ने सोमवार को एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया, जिसके बाद सत्तारूढ़ दल की प्रतिक्रिया आई. बता दें कि निज्जर के सिर पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम रखा गया था.
भारत ने आरोपों को बताया बेतुका
निज्जर की 18 जून को पश्चिमी कनाडाई प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को "बेतुका" बताकर खारिज कर दिया है और जवाबी कार्रवाई में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया है. भाजपा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ कनाडाई राजनीतिक हस्तियों ने खुले तौर पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल समूहों और व्यक्तियों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है.
कनाडा को भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ करनी चाहिए कार्रवाईः तरुण चुघ
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, कनाडा को अपनी धरती पर सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ तुरंत प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कनाडाई प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री ने अपनी संसद में जो बयान दिया वह "निराधार और विडंबनापूर्ण" है. चुघ ने आरोप लगाया, "जिस तरह से कुछ कनाडाई राजनीतिक हस्तियों ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल समूहों और व्यक्तियों के प्रति खुले तौर पर अपनी सहानुभूति व्यक्त की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है."
अमेरिका ने कही ये बात
भारत-कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी की हत्या को लेकर चल रहे इस तनाव पर अब अमेरिका ने चिंता जाहिर की है. अमेरिका ने कहा है कि वह कनाडा के Surrey शहर में 'सिख कार्यकर्ता' की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोपों से 'बेहद चिंतित' है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, 'प्रधानमंत्री ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर हम बेहद चिंतित हैं. हम कनाडा के अपने सहयोगियों के साथ नियमित संपर्क में रहते हैं. यह जरूरी है कि कनाडा जांच करें और अपराधियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करे.'