Advertisement

ट्रूडो ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन, US पर लगाया 25% जवाबी टैरिफ, ट्रेड वॉर में दो-दो हाथ को तैयार

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका पर 25% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रूडो ने इसके साथ ही ऐलान किया है कि इसके बाद एक और जवाबी टैरिफ लगाई जाएगी, जिसमें कमोबेश 125 अरब कनाडाई डॉलर के इंपोर्ट प्रभावित होंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अमेरिकी टैरिफ बरकरार रहता है, तो कनाडा इन उपायों का विस्तार करेगा.

डोनाल्ड ट्रंप, जस्टिन ट्रूडो डोनाल्ड ट्रंप, जस्टिन ट्रूडो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव मंगलवार को उस वक्त और बढ़ गया जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया. ट्रूडो शासन ने अमेरिका से किए जाने वाले 30 अरब कनाडाई डॉलर के इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला किया है.

जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी टैरिफ को "असंगत और अनावश्यक" बताया और जोर देकर कहा कि उनकी सरकार इस फैसले के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन और यूएस-मेक्सिको-कनाडा ट्रेड एग्रीमेंट के तहत कदम उठाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कनाडा-मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ आज से लागू... कनाडाई लोग बोले- यह ट्रंप का पागलपन

कनाडा-मेक्सिको पर 25% टैरिफ

यह कदम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% टैरिफ लगाए जाने के जवाब में उठाया गया है. ट्रंप ने पहले ही मंगलवार से अमेरिकी निर्यात पर व्यापक टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. ट्रूडो ने इस कदम को 'अन्यायपूर्ण' करार देते हुए इसे चुनौती दी और वादा किया कि कनाडा भी इसका जरूरी जवाब देगा.

कनाडा 25% अतिरिक्त टैरिफ का करेगा ऐलान!

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "पहले चरण में लगभग 30 अरब कनाडाई डॉलर (अमेरिकी 20.6 अरब डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर 25% टैरिफ लगाया है. यह फैसला अमेरिकी टाइम के मुताबिक 12.01 बजे लागू होंगे."

यह भी पढ़ें: कनाडा और मेक्सिको पर आज से लगेंगे तगड़े अमेरिकी टैरिफ, एक्शन से पहले US शेयर मार्केट में खलबली

Advertisement

यह व्यापारिक तनाव उस समय और बढ़ गया जब ट्रूडो ने पुष्टि की कि तीन सप्ताहों के भीतर एक और 25% टैरिफ का दौर आएगा, जिसमें 125 अरब कनाडाई डॉलर के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लागू किया जाएगा. दूसरे चरण में कार, स्टील, और एल्यूमीनियम जैसे अहम उद्योगों को टार्गेट किया जाएगा.

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "हमारे टैरिफ तब तक लागू रहेंगे जब तक अमेरिका अपने व्यापारिक निर्णय को वापस नहीं लेता." उन्होंने आगे कहा, "अगर अमेरिकी टैरिफ बने रहते हैं, तो हम प्रदेशों और क्षेत्रों के साथ गैर-टैरिफ उपायों पर सक्रिय चर्चा कर रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement