Advertisement

तमिलनाडु में अमित मालवीय के खिलाफ FIR, उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर किया था पोस्ट

पुलिस ने कहा कि उदयनिधि की टिप्पणी को जानबूझकर गलत तरीके से पेश करने और विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, एक शिकायत के बाद FIR दर्ज की गई है. हालांकि, इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी गई.

अमित मालवीय-फाइल फोटो अमित मालवीय-फाइल फोटो
aajtak.in
  • तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु),
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:53 AM IST

सनातन धर्म पर तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप में भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मालवीय ने हाल में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दावा किया था कि द्रमुक नेता उदयनिधि ने सनातन धर्म का पालन करने वाली 80 प्रतिशत आबादी के ‘‘नरसंहार’’ का आह्वान किया है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि उदयनिधि की टिप्पणी को जानबूझकर गलत तरीके से पेश करने और विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, एक शिकायत के बाद FIR दर्ज की गई है. हालांकि, इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी गई.

दो सितंबर को द्रमुक नेता और राज्य के मंत्री उदयनिधि ने आरोप लगाया कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है इसलिए इसका ‘‘उन्मूलन’’ कर देना चाहिए.

माफी मांगने से इनकार
उदयनिधि ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है. उन्होंने बार-बार कहा है कि वह अपनी टिप्पणियों के लिए किसी भी कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं. सनातन धर्म पर की गई इस टिप्पणी के बाद उदयनिधि स्टालिन ने सफाई भी दी. उन्होंने कहा था, 'मैंने कभी सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के जनसंहार का आह्वान नहीं किया. मैंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है और मैं बार-बार कहूंगा कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement