Advertisement

मदुरै: पोस्टर में राज्यपाल को बताया RSS सपोर्टर, PFI कैडर के खिलाफ केस

छह मई को एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए तमिलनाडु के राज्यपाल ने कहा था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक बहुत ही खतरनाक संगठन है. अनिवार्य रूप से इसका उद्देश्य इस देश को भीतर से अस्थिर करना है.

मदुरै में लगाया गया पोस्टर. मदुरै में लगाया गया पोस्टर.
प्रमोद माधव
  • मदुरै,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • राज्यपाल ने पीएफआई को बताया था खतरनाक संगठन
  • पीएफआई के दो पदाधिकारी गिरफ्तार, जांच जारी

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ पॉपुलर फ्रट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यकर्ताओं ने पोस्टरबाजी की है जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. मामला मदुरै का है.

मदुरै में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि की आलोचना करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का समर्थक बताते हुए पोस्टर देखा गया. पोस्टर में तमिल में लिखा गया है कि आप (आरएन रवि) अपना बयान वापस लें. RSS के पक्ष में जहर न उगलें. पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि राज्यपाल जनता के हितों के खिलाफ काम न करें. 

Advertisement

पोस्टर की जानकारी के बाद थल्लाकुलम पुलिस ने PFI के पदाधिकारी मुहम्मद अबुदहिर और सैयद इसहाक के खिलाफ आरोप दायर किया है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच पड़ताल आगे जारी है. 

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में राज्यपाल ने दिया था बयान

दरअसल, राज्यपाल आरएन रवि हाल ही में चेन्नई में एक पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कुछ संगठन भारत में सांप्रदायिक वैमनस्य (communal disharmony) को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने समारोह में दावा किया था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक खतरनाक संगठन है. माना जा रहा है कि राज्यपाल के इस बयान के बाद प्रतिशोध के रूप में ये पोस्टर लगाया गया है. 

छह मई को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आरएन रवि ने कहा था कि राजनीतिक संसाधन के रूप में हिंसा का उपयोग आतंकवाद का काम है. इसे लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए, चाहे वह माओवादी हो, चाहे कश्मीर में हो या पूर्वोत्तर में. इस देश में कोई भी संस्था जो राजनीतिक संसाधन के रूप में हिंसा का उपयोग करती है, वह आतंकवाद का काम है. 

Advertisement

राजनीतिक दलों पर राज्यपाल ने लगाया था ये आरोप

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं जो अपने स्वयं के राजनीतिक निहित स्वार्थ के लिए उनका समर्थन कर रहे हैं. यह एक ऐसा खतरा है जिससे हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि कुल मिलाकर आतंकवाद के सभी कार्य जो हमारे देश में हुए हैं, वे विदेशी स्रोतों से प्रेरित थे और उकसाए गए थे. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement