Advertisement

पश्चिम बंगाल: पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने किया बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार

सीबीआई ने बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी को पशु तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 36वीं बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को कई घंटों की पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है.

सीबीआई ने पशु तस्करी केस में की एक बड़ी गिरफ्तारी सीबीआई ने पशु तस्करी केस में की एक बड़ी गिरफ्तारी
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में की बड़ी गिरफ्तारी
  • मालदा से गिरफ्तार किया गया एक बीएसएफ अधिकारी
  • कई घंटों की पूछताछ के बाद सीबीआई ने किया अरेस्ट

सीबीआई ने बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी को पशु तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 36वीं बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को कई घंटों की पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि बीएसएफ अधिकारी की यह गिरफ्तारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध रूप से पशु तस्करी की जांच के सिलसिले में की गई है. सीबीआई ने मालदा में 36 बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को कई घंटों की पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

बता दें कि सतीश कुमार वर्तमान में छत्तीसगढ़ के रायपुर में तैनात हैं. कुमार पर आईपीसी की धारा 120 बी और धारा 7, 11 और 12 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. केंद्रीय एजेंसी सीबीआई इससे पहले कुमार के कोलकाता स्थित घर पर छापा भी मार चुकी है. छापे के बाद कोलकाता में कुमार के निवास को सीबीआई ने सील कर दिया था.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि बांग्लादेश बॉर्डर से पशु तस्करी की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं. इस मामले में सीबीआई की कोलकाता शाखा ने 21 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमे में बीएसएफ के एक बड़े अधिकारी को भी आरोपी बनाया गया था. इसके अलावा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने देश की राजधानी दिल्ली से गायों के एक बड़े तस्कर इनामुलहक को नवंबर में गिरफ्तार किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement