Advertisement

DPCC के इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, CBI ने बरामद की 2.39 करोड़ रुपये की नकदी

सीबीआई ने बीते 08 सितंबर को एक मामला दर्ज किया था, जिसमें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC), दिल्ली के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता और चार निजी व्यक्तियों (एक मध्यस्थ, मध्यस्थ का बेटा, एक दिल्ली स्थित निजी फर्म का मालिक और दूसरी दिल्ली स्थित फर्म का एक अन्य व्यक्ति) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आरोप लगाया गया था.

सीबीआई की कार्रवाई में DPCC के अफसर गिरफ्तार, बरामद कैश सीबीआई की कार्रवाई में DPCC के अफसर गिरफ्तार, बरामद कैश
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:12 AM IST

सीबीआई ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता और एक निजी व्यक्ति (मध्यस्थ का बेटा) को 91,500 रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान उक्त वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता के घर से 2.39 करोड़ रुपये (लगभग) नकद बरामद किए गए.

सीबीआई ने बीते 08 सितंबर को एक मामला दर्ज किया था, जिसमें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC), दिल्ली के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता और चार निजी व्यक्तियों (एक मध्यस्थ, मध्यस्थ का बेटा, एक दिल्ली स्थित निजी फर्म का मालिक और दूसरी दिल्ली स्थित फर्म का एक अन्य व्यक्ति) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आरोप लगाया गया था. एफआईआर में आरोप है कि वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता निजी फर्मों को डीपीसीसी की सहमति नवीनीकरण में अनुचित लाभ देने के लिए रिश्वत लेते थे. 

Advertisement

इस काम में वह एक निजी व्यक्ति (मध्यस्थ) के साथ मिलीभगत करते थे, जो डीपीसीसी से संबंधित मामलों में फर्मों के लिए सलाहकार का काम करता था. आरोप है कि यह मध्यस्थ, वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता के निर्देश पर फर्मों से रिश्वत इकट्ठा कर उसे नियमित अंतराल पर अभियंता को सौंपता था. सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता (DPCC) और मध्यस्थ के बेटे (निजी व्यक्ति) को 91,500 रुपये की रिश्वत का लेन-देन करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में छापेमारी की गई, जिसमें आरोपी वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता के घर से 2.39 करोड़ रुपये नकद और कुछ संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए थे.

वारदात में शामिल आरोपी

मोहम्मद आरिफ, वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC), जसोला विहार, दिल्ली-110025
भगवत शरण सिंह (मध्यस्थ)
किशलय शरण सिंह (मध्यस्थ का बेटा)
राज कुमार चुग, मालिक, M/s राम इलेक्ट्रोप्लेटर्स, नई दिल्ली
गोपाल नाथ कपूरीया, M/s एमवीएम, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली
अन्य अज्ञात सरकारी और निजी व्यक्ति

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement