
केरल के कासरगोड जिले में पांच साल पहले हुई दो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट ने 10 दोषियों को उम्रकैद और चार अन्य को पांच साल कैद की सजा सुनाई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने शनिवार को 14 आरोपियों को दोषी ठहराया था, जिनमें से 10 को हत्या और आपराधिक साजिश के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई गई. ये सजा एक साथ चलेगी.
इन 10 दोषियों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और 120(बी) (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप साबित हुए हैं. उम्रकैद की सजा पाने वालों में सीपीआई(एम) पेरिया स्थानीय समिति के पूर्व सदस्य ए पीथमबरण, सुरेश, साजी जॉर्ज, अनिल कुमार, जिजिन, श्रीराग, अश्विन, सुधीश, रंजीत और सुरेंद्रन शामिल हैं.
पूर्व विधायक को मिली पांच साल की सजा
सीपीआई(एम) के पूर्व विधायक और जिला नेता के वी कुन्हिरमन, कनहांगड़ ब्लॉक पंचायत अध्यक्ष के मणिकंदन, वेलुथोली राघवन और ए वी भास्करन को अदालत ने पांच साल कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने सभी दोषियों पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
यह मामला 17 फरवरी 2019 का है जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं, 19 साल के कृपेश और 24 साल के सरथ लाल पी के, की हत्या कर दी गई थी. अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह हत्या सीपीआई(एम) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक हिंसा के चलते की गई थी.
28 दिसंबर को अदालत ने 24 आरोपियों में से आठ को हत्या और साजिश का दोषी पाया, छह को साजिश, सबूत नष्ट करने और अपराध में सहयोग देने का दोषी ठहराया, जबकि 10 अन्य को बरी कर दिया गया.