Advertisement

'पिता की मौत की हो CBI जांच'. राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगी पल्लवी पटेल

अपना दल (के) की नेता पल्लवी पटेल रविवार को सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगी. बता दें कि साल 2009 में अपना दल पार्टी के संस्थापक और नेता रहे सोनेलाल पटेल की मौत हुई थी. उनकी मौत एक सड़क हादसे में हुई थी, जिसे लेकर दावा किया जाता रहा है कि वह हादसा नहीं हत्या थी.

अपना दल (के) नेता पल्लवी पटेल अपना दल (के) नेता पल्लवी पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल एक बार फिर अपने पिता की मौत मामले में जांच को लेकर आवाज उठाने जा रही हैं. सामने आया है कि वह इसके लिए रविवार को राज्यपाल से मिलेंगी और ज्ञापन देने जाएंगी. 

अपना दल (के) की नेता पल्लवी पटेल रविवार को सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगी. बता दें कि साल 2009 में अपना दल पार्टी के संस्थापक और नेता रहे सोनेलाल पटेल की मौत हुई थी. उनकी मौत एक सड़क हादसे में हुई थी, जिसे लेकर दावा किया जाता रहा है कि वह हादसा नहीं हत्या थी. पल्लवी पटेल भी सोनेलाल पटेल की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग करती रही हैं.

Advertisement

बता दें कि अपना दल की स्थापना नवंबर 1995 में डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने की थी और वर्ष 2009 में एक हादसे में उनका निधन हो गया. अपना दल कमेरावादी का आरोप है कि डॉक्टर पटेल की साजिश के तहत हत्या की गई थी. डॉक्टर पटेल की हत्‍या के बाद उनकी पार्टी की कमान उनकी पत्‍नी कृष्णा पटेल ने संभाली और 2014 में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से लोकसभा चुनाव लड़ा. बाद में कृष्णा पटेल की बेटी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से विवाद होने के बाद अपना दल दो हिस्सों में बंट गया. अपना दल (सोनेलाल) का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement