Advertisement

दिल्ली सरकार के खिलाफ एक और जांच, अब 1000 बसों की खरीद में CBI का एक्शन

दिल्ली सरकार द्वारा खरीदी गई 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद मामले में सीबीआई ने इसी साल जनवरी में जांच शुरू की थी. केंद्रीय जांच ब्यूरो इस मामले में अपनी प्रारंभिक जांच कर रहा है और खरीद प्रक्रिया से जुड़े लोगों के बयान दर्ज कर रहा है. हालांकि, सीबीआई ने अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल.
मुनीष पांडे/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर एक और कार्रवाई की तलवार लटकी है. एक हजार लो फ्लोर बसों की खरीद मामले में सीबीआई जांच कर रही है. हालांकि, अब तक इस मामले में सीबीआई की तरफ से केस दर्ज नहीं कराया गया है. लेकिन, केंद्रीय जांच एजेंसी बसों की खरीद के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है और सबूत इकट्ठे कर रही है. वहीं, इस मामले की शिकायत करने वाले बीजेपी नेता ने दावा किया है कि सीबीआई ने 5 हजार करोड़ का घोटाला पकड़ा है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा खरीदी गई 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद मामले में सीबीआई ने इसी साल जनवरी में जांच शुरू की थी. केंद्रीय जांच ब्यूरो इस मामले में अपनी प्रारंभिक जांच कर रहा है और खरीद प्रक्रिया से जुड़े लोगों के बयान दर्ज कर रहा है. हालांकि, सीबीआई ने अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है.

पिछले साल सीबीआई जांच की सिफारिश

दरअसल, पिछले साल दिल्ली सरकार ने एक हजार लो फ्लोर बसों की खरीद की थी, जिसमें खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगे थे. मामले में तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देश पर तीन सदस्यीय समिति ने एक रिपोर्ट पेश की थी. बाद में अतिरिक्त सचिव (UT) गृह मंत्रालय गोविंद मोहन ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

जनवरी से जांच शुरू, अब तक नहीं हुई FIR

Advertisement

इस मामले में सीबीआई ने जनवरी से जांच शुरू की थी. एजेंसी ने अभी तक जांच बंद नहीं की है. इस मामले में शिकायत करने वाले बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने AAP सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच पहले से ही चल रही है. सरकार को क्लीन चिट देने का कोई मतलब नहीं है. गुप्ता का कहना था कि शराब घोटाले के आरोपों से ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल रणनीति के तहत ट्वीट कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि सीएम ने पुरानी समाचार रिपोर्ट को ट्वीट किया, जो 'सूत्रों' पर आधारित हैं. ताकि ये धारणा बनाई जा सके कि सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त हो रही है. हालांकि सच्चाई यह है कि सीबीआई ने डीटीसी मामले की जांच पहले ही शुरू कर दी है. गुप्ता ने बताया कि इस मामले में सीबीआई ने 27 जनवरी, 2022 को मेरे बयान दर्ज किए. गुप्ता ने दावा किया कि सीबीआई ने डीटीसी बसों की खरीद में 5000 करोड़ का घोटाला पकड़ा है. 

शराब घोटाले में भी मुश्किल में केजरीवाल सरकार

दिल्ली की केजरीवाल सरकार इस समय मुश्किलों में घिरी है. सीबीआई ने दिल्ली में शराब घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया है. इस मामले में सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. हाल ही में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा और 14 घंटे तक जांच की है. तलाशी लेने से पहले सीबीआई ने एक सर्च लिस्ट दी थी, जिसमें दस्तावेज, संपत्ति के कागजात और अखबारों का कलेक्शन शामिल था. वहीं तलाशी के बाद जब्ती ज्ञापन में बताया गया कि मोबाइल फोन, लैपटॉप और फाइलें जब्त की गई हैं.

Advertisement

सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद

दिल्ली सरकार के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पर इस समय ईडी का शिकंजा है. ईडी ने जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था. तब से वे जेल में हैं. जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement