Advertisement

शी ज़िनपिंग अपने प्रधानमंत्री को बदलकर चीन में क्या बदलने वाले हैं? : दिन भर, 6 मार्च

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी यादव के घर सीबीआई किस मामले में जांच करने पहुंची? कोर्ट में मनीष सिसोदिया की सुनवाई में क्या हुआ? उमेश पाल हत्या कांड में पुलिस के हत्थे कौन चढ़ा, कैसे हुआ एंकाउंटर? चीन को मिलने वाला है नया प्रधानमंत्री, क्या है उनकी पहचान, कैसे बनें देश के नंबर दो? विमेन्स प्रिमियर लीग में क्या बवाल मच रहा है? सुनिए ‘दिन भर’ में कुलदीप मिश्र से

कुलदीप मिश्र
  • ,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

राबड़ी देवी से CBI ने की पूछताछ

आधे दशक पहले की बात है. बिहार में आरजेडी विपक्ष में थी. एक पुलिस चेकिंग से हड़कम्प मच गया. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पुलिस अधिकारियों पर भड़कते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी. कारण कि राबड़ी देवी की गाड़ी चेक की गई थी. चुनावी मौसम में अक्सर ये होता ही है. इस घटना को पांच साल से ज़्यादा वक्त हुआ, नीतीश के साथ लालू की पार्टी सत्ता में है. जाहिर है अब ऐसी चीज़ें नहीं होंगी लेकिन केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई ज़रूर जारी है. आज जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में CBI की टीम आज सुब हलालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंची। करीब 4 घंटे तक इस मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ चली. कहा जा रहा है कल पुलिस लालू यादव और मीसा भारती से भी पूछताछ कर सकती है. यहां क्लिक कर सुनिए दिन भर में

Advertisement

 

उमेश पाल हत्या का दूसरा आरोपी को पुलिस ने किया ढेर

24 फरवरी को उत्तरप्रदेश के प्रयाग राज में दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जिस गुंडा राज को ख़त्म कर देने की दावे करते थे, उन दावों को धक्का लगा था. आनन-फानन में पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चेहरों के पीछ दौड़ा दी गई. सबसे पहले अरबाज़ पकड़ में आया जो गाड़ी चला रहा था, पुलिस ने उसका एकाउंटर कर दिया. दूसरा नंबर आज सुबह विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान चौधरी का लगा, इसने पहली उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी, यूपी पुलिस ने आज इसे भी एंकाउंटर में ढेर कर दिया. बाकी बचे 5 शूटर्स फ़रार हैं, जिनकी तलाश हो रही है. पुलिस ने सभी के ऊपर 5 लाख का इनाम भी रखा. उमेश पाल के हत्या के मुख्य आरोपी अतीक अहमद पहले से गुजरात के जेल में बंद है और उसका बेटे असद के बारे में कहा जा रहा है कि वो नेपाल भाग चुका है. इधर उत्तरप्रदेश में घरों पर बुल्डोजर और एंकाउंटर का दौर चल रहा है, न्यायप्रिय दिखने का यही ताजा फ़ैशन है. बाकी सूटर पुलिस के हत्थे चढ़े तो उनका क्या होगा, इसका अंदाज़ा समझदार लोग लगा सकते हैं. आज जिस आरोपी सूटर का एंकाउंटर हुआ वो विवादों में आया भी तो इसलिए क्योंकि उसके नाम को लेकर विवाद है. उसकी पत्नि बताती है कि वो विजय चौधरी है और हिन्दू है, वहीं पुलिस का दावा है कि वो अतीक गैंग के लोग विजय को उस्मान चौधरी बुलाते थे, शायद उसने धर्म परिवर्तन कर लिया था. यहां क्लिक कर सुनिए दिन भर में

Advertisement

 

चीन के नए प्रधानमंत्री

इस सप्ताह के आखिरी दिनों में चीन की सर्वेसर्वा पार्टी नेशनल पिपुल्स कॉन्फ्रेंस की बैठक होने वाली है. इसके पहले दिन वर्तमान प्रधानमंत्री ली केचियांग की विदाई होगी और आख़िरी दिन ली चियांग को प्रधानमंत्री बनाने का एलान होगा. पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण पदों और बदलावों के बारे में भी सुचित किया जाएगा. पिछले साल अक्टूबर महीने में जो कांग्रेस की मीटिंग हुई थी उसमें सात सदस्यीय पोलित ब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी में नई नियुक्तियां हुई थीं. चीन के प्रधानमंत्री के ऊपर देश की अर्थव्यवस्था चलाने की ज़िम्मेदारी होती है. कहा जाता है कि चीनी आवाम के भीतर ली चियांग को लेकर ख़ासा नाराज़गी थी. लॉकडाउन के दिनों में चियांग शंघाई में पार्टी प्रमुख थे और कठोर लॉकडाउन के नियमों से और ख़राब प्रबंधन से जनता त्रस्त थी. दूसरी ओर ली चियांग की पहचान एक ऐसे शख़्स की भी है जो पार्टी के कठोर नियमों के बीच से रास्ता निकाल था. वो ली चियांग ही थे जो टेस्ला को शंघाई लेकर आए थे. और अमेरिका के बाहर टेस्ला की पहली फ़ैक्ट्री लगी थी. यहां क्लिक कर सुनिए दिन भर में

 

विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच

विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत के साथ महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया चैप्टर जुड़ गया है. 4 मार्च से 26 मार्च तक ये टूर्नामेंट चलेगा और सभी 5 टीमें अपने अलावा बाक़ी 4 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेंगी. इस तरह लीग राउंड के 8-8 मैच खेलकर पॉइंट्स टेबल के टॉप 4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए धमाकेदार रही, जहाँ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने 143 रनों के विशाल अंतर से गुजरात जायंट्स  को रौंद डाला. कल भी हमें रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले और उम्मीद है कि आगे भी मिलेंगे. फ़िलहाल 3 मैचों में ही सभी टीमों का ट्रेलर फैन्स को दिख चुका है. ऐसे में कौन सी टीमें सबसे ज़्यादा बैलेंस्ड दिखी हैं और कौन सी कमज़ोर, इसके अलावा डीआरएस में जो नूतन प्रयोग हुए हैं. यहां क्लिक कर सुनिए दिन भर में

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement