Advertisement

दिल्ली में 12 आईएएस अफसरों का तत्काल ट्रांसफर, CBI रेड के बाद उपराज्यपाल ने जारी किया आदेश

दिल्ली की नई शराब नीती को लेकर शुक्रवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत देशभर में 20 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. पिछले दिनों उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ही सीबीआई जांच की मंजूरी दी थी, जिसके बाद से जांच एजेंसी सक्रिय हो गई है. वहीं छापेमारी के दौरान ही उपराज्यपाल ने दिल्ली के 12 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिया.

दिल्ली के उपराज्यपाल ने आईएएस का तबादला आदेश जारी किया (फाइल फोटो) दिल्ली के उपराज्यपाल ने आईएएस का तबादला आदेश जारी किया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से 12 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए. यह आदेश तब आया है, जब सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री के घर सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है.

जिन अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें जितेंद्र नारायण (एजीएमयूटी: 1990), अनिल कुमार सिंह (एजीएमयूटी: 1995), विवेक पांडे (एजीएमयूटी: 2003), शूरबीर सिंह (एजीएमयूटी: 2004), गरिमा गुप्ता (एजीएमयूटी: 2004), आशीष शामिल हैं। माधराव मोरे (एजीएमयूटी: 2005), उदित प्रकाश राय (एजीएमयूटी: 2007), विजेंद्र सिंह रावत (एजीएमयूटी: 2007), कृष्ण कुमार (एजीएमयूटी: 2010), कल्याण सहाय मीणा (एजीएमयूटी: 2010), सोनल स्वरूप (एजीएमयूटी: 2012) और हेमंत कुमार (एजीएमयूटी: 2013) शामिल हैं.

Advertisement

उदित प्रकाश राय का भी ट्रांसफर किया गया

एलजी ने ट्रांसफर का जो आदेश जारी किया है, उनमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय भी शामिल हैं. राय 2007 बैच के एजीएमयूटी काडर के आईएएस अधिकारी हैं.

मालूम हो कि एलजी ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में एक कार्यकारी अभियंता को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में राय के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की थी. राय को प्रशासनिक सुधार विभाग में विशेष सचिव के तौर पर स्थानांतरित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement