Advertisement

भारतीय रेलवे के पूर्व अधिकारी के ठिकानों पर CBI की तलाशी, करोड़ों रुपये का सोना और कैश बरामद

नवंबर 2022 में भारतीय रेलवे के प्रधान सचिव प्रबंधक पद से रिटायर हुए प्रमोद कुमार के ठिकानों पर आज CBI ने तलाशी ली. इस तलाशी के दौरान CBI ने 1.7 करोड़ रुपये नकद, 17 किलो सोना, 2.5 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपोजिट के दस्तावेज और करोड़ों की अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं.

रेलवे के पूर्व अधिकारी के घर से करोड़ों रुपये बरामद रेलवे के पूर्व अधिकारी के घर से करोड़ों रुपये बरामद
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

CBI ने भारतीय रेलवे के पूर्व प्रधान सचिव प्रबंधक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. प्रमोद कुमार नवंबर 2022 में भारतीय रेलवे के प्रधान सचिव प्रबंधक पद से रिटायर हुए थे.

CBI ने आज ओडिशा में उनके ठिकानों पर तलाशी ली. इस तलाशी के दौरान, CBI ने 1.7 करोड़ रुपये नकद, 17 किलो सोना, 2.5 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपोजिट के दस्तावेज और करोड़ों की अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं.

Advertisement

CBI ने मुंबई से किए 1.99 करोड़ बरामद 

कुछ दिनों पहले CBI ने हजारों करोड़ के बैंक फ्रॉड के एक मामले में कंपनी के निदेशकों और गारंटरों सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के चार केस दर्ज किए थे. इस शिकायत में कहा गया कि कंपनी ने हेराफेरी कर 4957.31 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की. इस दौरान 90413 अमेरिकी डॉलर के साथ ही 1.99 करोड़ रुपए बरामद किए गए. 

CBI ने मुंबई स्थित एक निजी कंपनी और उसके 4 निदेशकों व गारंटरों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर की गई. शिकायत में कहा गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के संघ को 4957.31 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया.

Advertisement

क्या करती थी कंपनी?

बताया गया कि कंपनी डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और कॉम्प्लेक्स का निर्माण, वाटर प्रोजेक्ट, सामूहिक आवास परियोजनाएं, प्रीकास्ट डिजाइन और निर्माण, सड़क निर्माण और शहरी बुनियादी ढांचा जैसे प्रोजेक्ट से जुड़ी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement