Advertisement

दिल्ली शराब नीति मामले में KCR की बेटी कविता कलवकुंतला को CBI का नोटिस

कविता कलवकुंतला को सीबीआई के नोटिस में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिनसे वे परिचित हो सकती हैं और जांच के हित में  उनसे पूछताछ आवश्यक है.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता कलवकुंतला मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता कलवकुंतला
अब्दुल बशीर
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता कलवकुंतला को नोटिस जारी किया.जांच एजेंसी ने उन्हें 6 दिसंबर को मामले पर पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है.

नोटिस में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिनसे वे परिचित हो सकती हैं और जांच के हित में  उनसे पूछताछ आवश्यक है.

Advertisement

नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए, कल्वाकुंतला ने कहा, "मुझे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 (गवाहों की उपस्थिति की आवश्यकता के लिए पुलिस की शक्ति) के तहत एक सीबीआई नोटिस जारी किया गया है, जिसमें मेरा स्पष्टीकरण मांगा गया है.मैंने अधिकारियों को सूचित किया है कि मैं उनके अनुरोध के अनुसार उनसे 6 दिसंबर को हैदराबाद में अपने निवास पर मिल सकती हूं.

दिल्ली शराब नीति मामले की जांच में तेलंगाना की कुछ कंपनियां पहले से ही सीबीआई की जांच के दायरे में थीं. मामले में प्रारंभिक आरोप पत्र दायर करने के एक सप्ताह बाद सीबीआई का नोटिस आया है.

गौरतलब है कि सबसे पहले जब दिल्ली शराब नीति मामले में कविता का नाम आया था,  तब उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.  

Advertisement

तब कविता ने कहा था कि वह और उनकी पार्टी के नेता वर्तमान में ED और CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं, हम सभी किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. कविता ने कहा, "हम किसी भी तरह की जांच का सामना करेंगे. अगर एजेंसियां ​​आती हैं और हमसे सवाल पूछती हैं तो हम निश्चित रूप से जवाब देंगे, लेकिन मीडिया में चुनिंदा फोटो लीक कर नेताओं की छवि खराब करना गलत है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement