Advertisement

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: कहां क्रैश हुआ बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर, कौन था सवार? घटना से जुड़े हर सवाल का जवाब

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी और स्टाफ भी मौजूद था. घटना से जुड़े अहम अपडेट्स पढ़ें...

CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश
  • सीडीएस बिपिन रावत को लेकर जा रहा था हेलिकॉप्टर

CDS Bipin Rawat: तमिलनाडु के कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी, स्टाफ समेत कुल 14 लोग मौजूद थे. अभी तक चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो गई है, जबकि बाकी लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस हादसे को लेकर संसद में बयान भी देंगे. ये हादसा कहां हुआ, अभी इसको लेकर क्या अपडेट हैं, सभी सवालों के जवाब जानिए...

Advertisement

क्लिक कर पढ़ें: ऊंचाई पर जंग के एक्सपर्ट हैं बिपिन रावत! जानें 10 बड़ी खूबियां

कहां पर क्रैश हुआ है हेलिकॉप्टर?
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह ये भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और बाकी स्टाफ मौजूद था. जिस जगह ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वहां पर आसपास पूरा जंगल है. यही कारण रहा कि रेस्क्यू ऑपेशन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. 

क्लिक करें: कुन्नूर के घने जंगलों में क्रैश हुआ सीडीएस का हेलिकॉप्टर, देखें घटनास्थल का हाल

क्लिक कर पढ़ें: CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, घटनास्थल की Exclusive तस्वीरें

हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत के अलावा कौन-कौन था?
भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर Mi-17V5 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मौजूद थे. उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी इस विमान में मौजूद थीं, जब ये क्रैश हुआ.

Advertisement

इनके अलावा बिपिन रावत का स्टाफ मौजूद था, जिसमें ब्रिगेडियर एलएस. लिड्डर (डायरेक्ट असिस्टेंट), लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (स्पेशल ऑफिसर), नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, L/NK बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल मौजूद थे. 

इस विमान को जो चला रहे थे, उन दो पायलट के नाम ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप थे. 

क्लिक कर पढ़ें: पत्नी के साथ सफर कर रहे थे बिपिन रावत, जानिए हेलिकॉप्टर में कौन-कौन था मौजूद?

कहां जा रहे थे सीडीएस बिपिन रावत?
जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत ने दिल्ली से सुलूर तक सफर कर रहे थे. यहां तमिलनाडु के वेलिंग्टन में सीडीएस बिपिन रावत एक खास कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. सीडीएस बिपिन रावत को वेलिंग्टन के आर्मी कॉलेज में लेक्चर देना था. सुलूर से कुन्नूर पहुंचा ये विमान क्रैश हो गया, जहां पर क्रैश हुआ वो पूरा जंगल का इलाका था. 

कैसे हुआ ये हादसा?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुन्नूर के आसपास खराब मौसम था जो इस हादसे की वजह बना. हालांकि, अभी हादसे के पीछे का सही कारण नहीं मालूम हुआ है. भारतीय वायुसेना ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. 

कब CDS बने थे बिपिन रावत?
सेना से जुड़े कई अवॉर्ड्स से सम्मानित हो चुके बिपिन रावत देश के मौजूदा और पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने. 30 दिसंबर 2019 को बिपिन रावत को CDS नियुक्त किया गया था, 1 जनवरी 2020 को उन्होंने अपना कामकाज संभाला था. बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक भारतीय सेना के प्रमुख रहे थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement