भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हादसे की जानकारी देते हुए सीडीएस और हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी.अब रात करीब 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस को श्रद्धांजलि देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. वह पालम एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने CDS को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए भी अजीत डोभाल भी मौजूद रहे. साथ ही परिवारीजन भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी की आंखें नम रहीं.
CDS जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी भी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रात करीब 8:30 बजे CDS विपिन रावत को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेगे.जबकि एनएसए अजीत डोभाल पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर एक-एक पार्थिव शरीर लाए जा रहे हैं. बता दें कि श्रीनगर के लालचौक पर जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई है.
जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लगा गया है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे हैं जनरल विपिन रावत. इसी विमान से जनरल रावत की पत्नी का पर्थिव शऱीर भी लाया गया है.
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर 10 दिसंबर यानी शुक्रवार को उनके आवास ( 3 कामराज मार्ग) पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. लिहाजा 11 से 12:30 बजे तक गणमान्य और सामान्य नागरिक अंतिम दर्श करेंगे. जबकि दोपहर 12:30 से 13:30 बजे तक सैन्य कर्मी जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन करेंगे.
केरल के वायनाड़ से लोकसभा सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे कामराज रोड पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे. सीडीएस रावत समेत 12 लोगों का तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप एक हेलिकॉप्टर हादसे में बुधवार को निधन हो गया था.
तमिलनाडु स्थित सुलूर से भारतीय वायु सेना के विमान के आज 07:40 बजे तक दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है. श्रद्धांजलि समारोह करीब 9 बजे से निर्धारित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख इस समारोह में शामिल होंगे. अब तक केवल तीन पार्थिव शरीरों की पहचान संभव हो पाई है जिनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनक पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिडर का नाम शामिल है. श्रद्धांजलि के बाद तीनों पार्थिव शरीर अंतिम धार्मिक संस्कार के लिए परिजनों सौंप दिए जाएंगे. शेष शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, तब तक आर्मी बेस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में उन पार्थिव शरीरों को रखा जाएगा. सभी मृतकों की उचित सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की योजना बनाई जा रही है और उनके करीबी व परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की जा रही है.
तमिलनाडु के सुलूर स्थित Indian Air Force के बेस से C-130J विमान सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 पार्थिव शवों को लेकर शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. यह विमान शाम 7:40 तक राजधानी के पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल CDS रावत सहित अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने जा सकते हैं.
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे में मध्य प्रदेश के सपूत जितेंद्र कुमार भी नहीं रहे. जवान के निधन के बाद प्रदेश के सीहोर जिले के धामन्दा गांव में शोक का माहौल पसरा हुआ है. परिजनों ने 'आजतक' से बातचीत में बताया कि जितेंद्र शुरू से ही जुनूनी थे. वह बचपन से ही फौज में जाना चाहते थे. वह हाल ही में दीवाली मनाने गांव आए थे और 9 नवंबर को वापस गए थे. जितेंद्र की मां को अभी जानकारी नहीं दी गई है. पिता और पत्नी बेसुध हैं. माना जा रहा है कि कल या परसों तक आ सकता है जितेंद्र का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच सकता है. CDS बिपिन रावत के साथ MP के जवान की भी मौत, 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे जीतेंद्र कुमार
पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और एनएसए अजीत डोभाल आज शाम पालम तकनीकी क्षेत्र में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने जा सकते हैं.
उधर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, जो हेलिकॉप्टर हादसा हुआ. हम सभी विपक्षी नेताओं की मांग थी कि सरकार की ओर से बयान जारी करने और श्रद्धांजलि देने बाद पार्टी के फ्लोर नेताओं को भी श्रद्धांजलि देने का समय मिले. लेकिन सरकार और स्पीकर ने ऐसा नहीं करने दिया. ये राष्ट्रीय मुद्दा है. रावत देश के पहले CDS थे. उसको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हमको समय नहीं मिलता , तो देखिए कैसे सदन चलाया जा रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और उन्हें कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जानकारी देंगे.
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी.
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया, आज भारी मन से सदन को दुखद खबर से अवगत कराना चाहता हूं. 8 दिसंबर को दोपहर में भारतीय वायुसेना का विमान जिसमें सीडीएस बिपिन रावत मौजूद थे, वह क्रैश हो गया. जनरल बिपिन रावत को वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जाना था. एयरफोर्स के एमआई 17 हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से 11.48 पर उड़ान भरी. इसे वेलिंग्टन में 12:15 बजे लैंड करना था.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हेलिकॉप्टर से करीब 12.08 बजे संपर्क खो दिया. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में आग देखी. वे दौड़कर हेलिकॉप्टर के पास पहुंचे. इसके बाद रेस्क्यू टीम सभी को क्रैशसाइट से वेलिंग्टन सैन्य अस्पताल लेकर आई. अभी तक की ताजा जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई. इसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और 9 अन्य सैन्य सुरक्षाबलों के जवान थे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट पर हैं. उनका वेलिंग्टन में इलाज चल रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा, इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सभी लोगों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. मैं सदन की ओर से सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सभी को श्रद्धांजलि देता हूं.
सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी लोगों के पार्थिव शरीर को वेलिंग्टन मिलिट्री हॉस्पिटल से मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाया गया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में 11 बजे तमिलनाडु में हुई सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर बयान देंगे.
CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की मां कुंवरानी ज्योतिप्रभा सेना के अधिकारियों के साथ आज सुबह 5 बजे शहडोल से जबलपुर के लिए निकल गईं हैं. जबलपुर से 11 बजे सेना के विशेष विमान से उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा. मधुलिका के भाई यशवर्धन सिंह कल देर रात दिल्ली पहुंच गए थे. मधुलिका की मां को कल इस घटना की जानकारी नहीं दी गई थी.
हेलिकॉप्टर क्रैश की जगह पहुंचे एयरचीफ मार्शल वी आर चौधरी
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों सदनों में हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना की जानकारी देंगे.
जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सभी 11 लोगों के पार्थिव शरीर आज तमिलनाडु से दिल्ली लाए जाएंगे.
जनरल बिपिन रावत के निधन पर अमेरिका ने दुख जताया है. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, जनरल बिपिन रावत भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने में मदद की.
नेड प्राइस ने डेली न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, भारत में हेलिकॉप्टर क्रैश में भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है. जनरल रावत एक महत्वपूर्ण भागीदार थे. इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, पूरे अमेरिकी रक्षा विभाग और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल रावत की दुखद मौत के बाद रावत परिवार, भारतीय सेना और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, दुखद हादसे में जान गंवाने वाले भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत, उनकी पत्नी और सहयोगियों की मौत पर मेरी गहरी संवेदना. हम जनरल रावत को असाधारण नेता के रूप में याद करेंगे. रावत ने देश की सेवा की और अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों में अपना योगदान दिया.
हादसे के चश्मदीद कृष्ण स्वामी ने आज तक से बातचीत में कहा है कि उन्होंने हेलिकॉप्टर को नीचे आते देखा. काफी तेज आवाज हुई. इसके बाद यह पेड़ से टकरा गया और इसमें आग लग गई. जमीन पर गिरने से पहले यह एक और बड़े पेड़ से टकराया. इसके बाद धुआं और आग लग गई. मैंने अपने पड़ोस के लड़के को बुलाया. इसके बाद उसने फायर सर्विस और पुलिस को फोन किया. मैंने देखा हेलिकॉप्टर से जलकर 2-3 लोग नीचे गिरे.