Advertisement

Bipin Rawat Death News Updates Live: CDS बिपिन रावत समेत सभी वीर सपूतों को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, फफक पड़े परिजन

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 दिसंबर 2021, 9:11 PM IST

General Bipin Rawat Death and Funeral News Updates: भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हादसे की जानकारी देते हुए सीडीएस और हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी.अब रात करीब 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस को श्रद्धांजलि देंगे. 

9:01 PM (3 वर्ष पहले)

CDS बिपिन रावत को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि 

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. वह पालम एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने CDS को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए भी अजीत डोभाल भी मौजूद रहे. साथ ही परिवारीजन भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी की आंखें नम रहीं.

नम आंखों से पिता CDS जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देतीं बेटियां.

 

पालम एयरपोर्ट पर CDS को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी.
8:43 PM (3 वर्ष पहले)

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल पालम एयरपोर्ट पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

CDS जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी भी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.

8:11 PM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे पीएम मोदी, एनएसए अजीत डोभाल पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रात करीब 8:30 बजे CDS विपिन रावत को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेगे.जबकि एनएसए अजीत डोभाल पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर एक-एक पार्थिव शरीर लाए जा रहे हैं. बता दें कि श्रीनगर के लालचौक पर जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई है.

पालम एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर लाए गए हैं.
7:55 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली पहुंचा CDS बिपिन रावत का पार्थिव शरीर

Posted by :- Hemant Pathak

जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लगा गया है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे हैं जनरल विपिन रावत. इसी विमान से जनरल रावत की पत्नी का पर्थिव शऱीर भी लाया गया है. 

Advertisement
7:44 PM (3 वर्ष पहले)

अंतिम दर्शन के लिए घर पर रखा जाएगा जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर

Posted by :- Hemant Pathak

जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर 10 दिसंबर यानी शुक्रवार को उनके आवास ( 3 कामराज मार्ग) पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. लिहाजा 11 से 12:30 बजे तक गणमान्य  और सामान्य नागरिक अंतिम दर्श करेंगे. जबकि दोपहर 12:30 से 13:30 बजे तक सैन्य कर्मी जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन करेंगे.

6:56 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल जाएंगे कामराज रोड, CDS रावत को देंगे श्रद्धांजलि

Posted by :- neeraj choudhary

केरल के वायनाड़ से लोकसभा सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह करीब 9:30  बजे कामराज रोड पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे. सीडीएस रावत समेत 12 लोगों का तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप एक हेलिकॉप्टर हादसे में बुधवार को निधन हो गया था. 

6:37 PM (3 वर्ष पहले)

करीब 9 बजे दिल्ली में श्रद्धांजलि समारोह, अबतक सिर्फ 3 पार्थिव शरीरों की ही हुई पहचान

Posted by :- neeraj choudhary

तमिलनाडु स्थित सुलूर से भारतीय वायु सेना के विमान के आज 07:40 बजे तक दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है. श्रद्धांजलि समारोह करीब 9 बजे से निर्धारित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख इस समारोह में शामिल होंगे. अब तक केवल तीन पार्थिव शरीरों की पहचान संभव हो पाई है जिनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनक पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिडर का नाम शामिल है. श्रद्धांजलि के बाद तीनों पार्थिव शरीर अंतिम धार्मिक संस्कार के लिए परिजनों सौंप दिए जाएंगे. शेष शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, तब तक आर्मी बेस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में उन पार्थिव शरीरों को रखा जाएगा. सभी मृतकों की उचित सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की योजना बनाई जा रही है और उनके करीबी व परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की जा रही है. 

4:31 PM (3 वर्ष पहले)

पार्थिव शरीर को लेकर C-130J सुलूर से दिल्ली रवाना, 7:40 तक पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा विमान

Posted by :- neeraj choudhary

तमिलनाडु के सुलूर स्थित Indian Air Force के बेस से C-130J विमान सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 पार्थिव शवों को लेकर  शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. यह विमान शाम 7:40 तक राजधानी के पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल CDS रावत सहित अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने जा सकते हैं. 

4:14 PM (3 वर्ष पहले)

MP: सीहोर के धामन्दा गांव में शोक का माहौल, हादसे की खबर के बाद जवान के पिता और पत्नी बेसुध

Posted by :- neeraj choudhary

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे में मध्य प्रदेश के सपूत जितेंद्र कुमार भी नहीं रहे. जवान के निधन के बाद प्रदेश के सीहोर जिले के धामन्दा गांव में शोक का माहौल पसरा हुआ है. परिजनों ने 'आजतक' से बातचीत में बताया कि जितेंद्र शुरू से ही जुनूनी थे. वह बचपन से ही फौज में जाना चाहते थे.  वह हाल ही में दीवाली मनाने गांव आए थे और 9 नवंबर को वापस गए थे. जितेंद्र की मां को अभी जानकारी नहीं दी गई है. पिता और पत्नी बेसुध हैं. माना जा रहा है कि कल या परसों तक आ सकता है जितेंद्र का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच सकता है. CDS बिपिन रावत के साथ MP के जवान की भी मौत, 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे जीतेंद्र कुमार

Advertisement
3:07 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी, राजनाथ सिंह पालम में देंगे श्रद्धांजलि

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और एनएसए अजीत डोभाल आज शाम पालम तकनीकी क्षेत्र में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने जा सकते हैं. 

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उधर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, जो हेलिकॉप्टर हादसा हुआ. हम सभी विपक्षी नेताओं की मांग थी कि सरकार की ओर से बयान जारी करने और श्रद्धांजलि देने बाद पार्टी के फ्लोर नेताओं को भी श्रद्धांजलि देने का समय मिले. लेकिन सरकार और स्पीकर ने ऐसा नहीं करने दिया. ये राष्ट्रीय मुद्दा है. रावत देश के पहले CDS थे.  उसको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हमको समय नहीं मिलता , तो देखिए कैसे सदन चलाया जा रहा है. 

12:33 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात करेंगे रक्षा मंत्री

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और उन्हें कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जानकारी देंगे. 

11:37 AM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. 

 

11:17 AM (3 वर्ष पहले)

लैंडिंग से 7 मिनट पहले हुआ हादसा - राजनाथ सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया, आज भारी मन से सदन को दुखद खबर से अवगत कराना चाहता हूं. 8 दिसंबर को दोपहर में भारतीय वायुसेना का विमान जिसमें सीडीएस बिपिन रावत मौजूद थे, वह क्रैश हो गया. जनरल बिपिन रावत को वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जाना था. एयरफोर्स के एमआई 17 हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से 11.48 पर उड़ान भरी. इसे वेलिंग्टन में 12:15 बजे लैंड करना था. 

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हेलिकॉप्टर से करीब 12.08 बजे संपर्क खो दिया. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में आग देखी. वे दौड़कर हेलिकॉप्टर के पास पहुंचे. इसके बाद रेस्क्यू टीम सभी को क्रैशसाइट से वेलिंग्टन सैन्य अस्पताल लेकर आई. अभी तक की ताजा जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई. इसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और 9 अन्य सैन्य सुरक्षाबलों के जवान थे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट पर हैं. उनका वेलिंग्टन में इलाज चल रहा है. 
 
राजनाथ सिंह ने कहा, इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सभी लोगों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. मैं सदन की ओर से सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सभी को श्रद्धांजलि देता हूं. 

Advertisement
10:43 AM (3 वर्ष पहले)

मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाए गए पार्थिव शरीर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी लोगों के पार्थिव शरीर को वेलिंग्टन मिलिट्री हॉस्पिटल से मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाया गया. 

 

10:19 AM (3 वर्ष पहले)

11 बजे बयान देंगे राजनाथ सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में 11 बजे तमिलनाडु में हुई सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर बयान देंगे. 

10:02 AM (3 वर्ष पहले)

मधुलिका रावत की मां आज दिल्ली पहुंचेंगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की मां कुंवरानी ज्योतिप्रभा सेना के अधिकारियों के साथ आज सुबह 5 बजे शहडोल से जबलपुर के लिए निकल गईं हैं. जबलपुर से 11 बजे सेना के विशेष विमान से उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा. मधुलिका के भाई यशवर्धन सिंह कल देर रात दिल्ली पहुंच गए थे. मधुलिका की मां को कल इस घटना की जानकारी नहीं दी गई थी. 

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

घटना स्थल पर पहुंचे वायुसेना चीफ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हेलिकॉप्टर क्रैश की जगह पहुंचे एयरचीफ मार्शल वी आर चौधरी  

 

7:39 AM (3 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह संसद में देंगे जानकारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों सदनों में हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना की जानकारी देंगे. 

Advertisement
7:38 AM (3 वर्ष पहले)

आज दिल्ली लाया जाएगा पार्थिव शरीर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सभी 11 लोगों के पार्थिव शरीर आज तमिलनाडु से दिल्ली लाए जाएंगे. 

7:31 AM (3 वर्ष पहले)

जनरल बिपिन रावत के निधन पर अमेरिका ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जनरल बिपिन रावत के निधन पर अमेरिका ने दुख जताया है. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, जनरल बिपिन रावत भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने में मदद की. 

नेड प्राइस ने डेली न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा,  भारत में हेलिकॉप्टर क्रैश में भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है. जनरल रावत एक महत्वपूर्ण भागीदार थे. इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, पूरे अमेरिकी रक्षा विभाग और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल रावत की दुखद मौत के बाद रावत परिवार, भारतीय सेना और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. 

उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, दुखद हादसे में जान गंवाने वाले भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत, उनकी पत्नी और सहयोगियों की मौत पर मेरी गहरी संवेदना. हम जनरल रावत को असाधारण नेता के रूप में याद करेंगे. रावत ने देश की सेवा की और अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों में अपना योगदान दिया. 

7:30 AM (3 वर्ष पहले)

पेड़ से टकराने के बाद लगी हेलिकॉप्टर में आग- चश्मदीद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हादसे के चश्मदीद कृष्ण स्वामी ने आज तक से बातचीत में कहा है कि उन्होंने हेलिकॉप्टर को नीचे आते देखा. काफी तेज आवाज हुई. इसके बाद यह पेड़ से टकरा गया और इसमें आग लग गई. जमीन पर गिरने से पहले यह एक और बड़े पेड़ से टकराया. इसके बाद धुआं और आग लग गई. मैंने अपने पड़ोस के लड़के को बुलाया. इसके बाद उसने फायर सर्विस और पुलिस को फोन किया. मैंने देखा हेलिकॉप्टर से जलकर 2-3 लोग नीचे गिरे.