Advertisement

हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत, ग्रुप कैप्टन अस्पताल में भर्ती

Bipin rawat Latest News: हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं. कुल मिलाकर 14 लोग हेलिकॉप्‍टर मौजूद थे.

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash CDS Bipin Rawat Helicopter Crash
मंजीत नेगी
  • कन्नूर,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • तमिलनाडु के कुन्नूर में हादसा
  • हेलिकॉप्टर में CDS रावत भी थे मौजूद
  • मामले की होगी जांच, हादसे की वजह साफ नहीं

Tamilnadu Helicopter Crash, CDS Bipin Rawat: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य अधिकारियों को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव अभियान शुरू हो गया है. हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की जान चली गई. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. वहीं, ग्रुप कैप्टन वररुण सिंह का इलाज चल रहा है.

Advertisement

बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दें
 
सेना का ये हेलिकॉप्टर कहां हुआ क्रैश?

सीडीएस को ले जा रहा सेना का यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पूरा इलाका काफी जंगल वाला है. वहीं, जिन लोगों को बचाया गया है, उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

— ANI (@ANI) December 8, 2021

कहां से हेलिकॉप्टर ने भरी थी उड़ान?

एक लेक्चर सीरीज के लिए सीडीएस बिपिन रावत ऊटी वेलिंगटन गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे. सीडीएस सुलूर से कुन्नूर आ रहे थे. उन्हें यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरने थी. 

IAF ने दिए जांच के आदेश 

वहीं, हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. जब वीवीआईपी हेलिकॉप्टर में होते हैं, उस समय हेलिकॉप्टर को उड़ाने के नियम काफी अलग होते हैं. कहा जा रहा है कि सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में आने वाले समय में हादसे की वजह पता चल सकेगी.इस मामले में भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं, भारतीय वायुसेना ने ट्वीट ने मामले की जांच को लेकर ट्ववीट किया है. 

Advertisement

CDS Bipin Rawat: ऊंचाई पर जंग के एक्सपर्ट हैं बिपिन रावत! जानें 10 बड़ी खूबियां

An IAF Mi-17V5 helicopter, with CDS Gen Bipin Rawat on board, met with an accident today near Coonoor, Tamil Nadu.
An Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident.

— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आईं 

इस घटना के सामने आने के बाद सियासी दलों की प्रतिक्रिया सामने आई हैं, सभी ने इस हादसे पर दुख जताया है.

Extremely tragic news coming in from Coonoor.

Today, the entire nation prays for the safety of those who were onboard including CDS Bipin Rawat and his family members. Also praying for the speedy recovery of everyone who was injured.

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 8, 2021

Shocked to hear about the tragic crash of helicopter with CoDS Shri Bipin Rawat ji on board.
I pray for everyone's safety, wellbeing.

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 8, 2021

The nation prays for the safety & security of CDS General Bipin Rawat and all onboard. https://t.co/vySXjKEV9i

— Congress (@INCIndia) December 8, 2021

Deeply saddened to learn about the crash of chopper ferrying our CDS Bipin Rawat and his wife. Praying for everyone's safety.

Advertisement
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 8, 2021

Distressed to hear the news of an Army helicopter crash carrying CDS General Shri Bipin Rawat Ji and other senior Army officials. Praying for their safety & well-being.

— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 8, 2021

तमिलनाडु में एक सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार मिला।
हेलिकॉप्टर में सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत समेत सभी लोगों के कुशल होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 8, 2021

I am shocked to learn that an Army helicopter carrying Chief of Defence Staff General Bipin Rawat Ji and 13 others has crashed in Tamil Nadu. My thoughts and prayers are with those who were onboard.

— N Chandrababu Naidu (@ncbn) December 8, 2021

My prayers for the safety and well-being of Chief of Defence Staff General Bipin Rawat ji and all others on board in the tragic helicopter crash near Ooty.

— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) December 8, 2021

वहीं वायुसेना प्रमुख घटनास्‍थल जा रहे है. इस घटना के सामने आने के बाद तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह घटना के बाद बिपिन रावत के निवास स्‍थान 5 कामराज मार्ग पहुंचे.  

ये भी पढ़ें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement