Advertisement

देश को इसी महीने मिल सकता है नया CDS, RAW और IB चीफ की भी नियुक्ति करेगी मोदी सरकार

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की पिछले साल दिसंबर में हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. इसके बाद से ये पोस्ट खाली है. सरकार सीडीएस का चयन तीनों सेनाओं के मौजूदा प्रमुखों और लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के रिटायर या मौजूदा अफसरों में से कर सकती है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • बिपिन रावत की मौत के बाद से खाली है सीडीएस का पद
  • RAW और IB चीफ के कार्यकाल भी 30 जून को हो रहे खत्म

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जून में ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति कर सकती है. इतना ही नहीं इस महीने दो और अहम सुरक्षा एजेंसियों RAW और IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के चीफ की भी नियुक्ति की जा सकती है. 

दरअसल, देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की पिछले साल दिसंबर में हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. इसके बाद से ये पोस्ट खाली है. सरकार सीडीएस का चयन तीनों सेनाओं के मौजूदा प्रमुखों और लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के रिटायर या मौजूदा अफसरों में से कर सकती है. 

Advertisement

सीडीएस की रेस में ये अफसर

सीडीएस के लिए जनरल वाईके जोशी, लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती जैसे कुछ नाम रेस में आगे चल रहे हैं. इतना ही नहीं सरकार अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW) और खुफिया विभाग (आईबी) के नए चीफ की भी नियुक्ति कर सकता है. दरअसल, दोनों मौजूदा प्रमुखों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है, जो 30 जून को खत्म हो रहा है. 

RAW चीफ की रेस में ये नाम आगे

माना जा रहा है कि RAW प्रमुख सामंत कुमार गोयल और आईबी चीफ अरविंद कुमार का कार्यकाल इस महीने के आखिरी में खत्म हो सकता है. आईबी चीफ के लिए 1987 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अफसर ए एस राजन का नाम सबसे आगे है. राजन अभी आईबी में नंबर 2 पर हैं. राजन गुजरात में भी डिप्टी डायरेक्टर और जॉइंट डायरेक्टर रहे हैं. इसके अलावा 1988 बैच के मनोज यादव, अनीश दयाल सिंह, तपन डेका भी रेस में हैं. वहीं, रॉ के लिए 1988 बैच के रवि सिन्हा और श्रीधर राव रेस में सबसे आगे हैं. 

Advertisement

कैबिनेट सचिव पर भी होना है फैसला

केंद्र सरकार आने वाले कुछ महीनों में कैबिनेट सचिव और गृह सचिव पर फैसला लेगी. गृह सचिव अजय भल्ला का दो साल का कार्यकाल 22 अगस्त 2021 को खत्म हो गया था. लेकिन उन्हें सरकार ने एक साल का एक्सटेंशन दिया गया. 
 
इसके अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का भी कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ाया गया है. उनका कार्यकाल 30 अगस्त 2021 को खत्म हो रहा था. राजीव गौबा 2019 में 2 साल के कार्यकाल के लिए कैबिनेट सचिव बनाए गए थे. वे इस पद पर 30 अगस्त 2022 तक रहेंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement