Advertisement

केंद्र ने बाढ़ प्रभावित त्रिपुरा के लिए जारी किए 25 करोड़ रुपये, गृह मंत्रालय की टीम ने किया राज्य का दौरा 

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को कहा,'अगस्त से बाढ़ से जूझ रहे त्रिपुरा के लिए केंद्र ने 25 करोड़ रुपये और जारी किए हैं. मैं राज्य को समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं.' इससे पहले केंद्र सरकार ने प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष) से केंद्रीय हिस्से के रूप में 40 करोड़ रुपये वितरित किए थे.

Tripura CM. (फाइल फोटो) Tripura CM. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अगरतला,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

बाढ़ से प्रभावित त्रिपुरा के लिए केंद्र ने 25 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बताया कि अगस्त से बाढ़ से जूझ रहे त्रिपुरा के लिए केंद्र ने 25 करोड़ रुपये और जारी किए हैं. इससे पहले केंद्र सरकार ने प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष) से केंद्रीय हिस्से के रूप में 40 करोड़ रुपये वितरित किए थे.

Advertisement

सीएम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'केंद्र ने अभूतपूर्व बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान से निपटने के लिए एनडीआरएफ के तहत 25 करोड़ रुपये और जारी किए हैं. मैं राज्य को समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं.'

गृह मंत्रालय की टीम ने किया त्रिपुरा का दौरा

एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय (एमएचए) के एक संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए रविवार को दूसरी बार त्रिपुरा पहुंची थी. हालांकि, ये टीम मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई. 

'बाढ़ से 15 हजार करोड़ का हुआ नुकसान'

उन्होंने कहा, "केंद्रीय टीम ने पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों और बिजली समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं. राज्य ने केंद्र को 7,200 करोड़ रुपये की सहायता के लिए एक ज्ञापन सौंपा है. हालांकि, बाढ़ के कारण अनुमानित नुकसान लगभग 15,000 करोड़ रुपये है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "केंद्रीय समिति अंतिम आंकड़ा तय करेगी और राज्य के लिए राशि की घोषणा करेगी." आपको बता दें कि त्रिपुरा में अगस्त के भीषण बाढ़ आई थी, जिसे पूर्वोत्तर तबाह हो गया था. बाढ़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement