Advertisement

केंद्र सरकार ने बांग्लादेश से घायल भारतीय स्टूडेंट को किया एयरलिफ्ट, अब एम्स में होगा इलाज

केंद्र सरकार ने बांग्लादेश में रहकर पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र को एयरलिफ्ट किया है. दरअसल, जम्मू के राजौरी के रहने वाले शोएब का बांग्लादेश में एक्सीडेंट हो गया था. वह एक स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती था. अब उसका दिल्ली के एम्स में इलाज होगा.

भारतीय छात्र शोएब लोन को बांग्लादेश से एयरलिफ्ट किया गया है भारतीय छात्र शोएब लोन को बांग्लादेश से एयरलिफ्ट किया गया है
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • 3 जून को हुआ था शोएब का एक्सीडेंट
  • बांग्लादेश में MBBS की पढ़ाई कर रहा शोएब

बांग्लादेश में रह रहे भारतीय छात्र को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने छात्र को एयरलिफ्ट करने का फैसला लिया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस छात्र को एयरलिफ्ट किया है, वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. वह बांग्लादेश में MBBS की पढ़ाई कर रहा है. एक हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद छात्र को नई दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए बांग्लादेश के एक अस्पताल से एयरलिफ्ट किया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जम्मू के राजौरी जिले का रहने वाला शोएब लोन ढाका के बारिंद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र है. 3 जून को शोएब अपने कॉलेज के दो दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि शोएब समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 

बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा कि राजौरी की अपनी यात्रा के दौरान जैसे ही मुझे छात्र के पिता से दुर्घटना के बारे में पता चला, मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय से मदद मांगी. रैना ने कहा कि सबसे पहले पीएमओ ने ब्योरा मांगा. इसके बाद पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से बांग्लादेश में भारत के राजदूत को फोन किया, ताकि छात्र के परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके.

Advertisement

रैना ने कहा कि राजदूत ने ढाका के एवर केयर अस्पताल में घायल छात्र से मुलाकात की और राजौरी में उसके परिवार से संपर्क किया. रैना ने कहा कि सरकार ने उसके इलाज का खर्च वहन करने का वादा किया है. वहीं छात्र के पिता ने शोएब के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement