Advertisement

कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए नितिन गडकरी, ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है. वो कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं. गडकरी ने खुद इसकी जानकारी दी है. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • ट्वीट कर कहा- स्नेह के लिए धन्यवाद
  • नितिन गडकरी को भी हुआ था कोरोना
  • अस्पताल में चल रहा गडकरी का उपचार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है. वो कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं. गडकरी ने खुद इसकी जानकारी दी है. 

बुधवार को नितिन गडकरी ने ट्वीट कर अपनी सेहत के बारे में बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''मुझे आप सभी को यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के बल पर मैं कोरोना से ठीक हो चुका हूं. आपके स्नेह के लिए धन्यवाद.''

Advertisement

नितिन गडकरी जब कोरोना वायरस की चपेट में आए थे, तब भी उन्होंने खुद ही इसकी जानकारी दी थी. बीते 16 सितंबर को ट्वीट कर गडकरी ने बताया था कि कमजोरी महसूस करने के बाद मैंने टेस्ट कराया तो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. 

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देने के बाद से ही नितिन गडकरी हालांकि लगातार ट्विटर पर एक्टिव नजर आ रहे थे. वो तमाम मसलों पर अपनी राय रख रहे थे और जबकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो उन्होंने इसकी जानकारी भी ट्वीट करके ही दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement