Advertisement

शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ देशव्यापी चक्का जाम, दिल्ली की सरहद में नहीं आया कोई किसान

aajtak.in | 06 फरवरी 2021, 11:42 PM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने देशभर के कई हिस्सों में आज चक्का जाम किया. यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ये चक्का जाम बुलाया गया. इस दौरान किसानों ने सड़कों पर जाम लगाया तो कई जगह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. खास बात ये रही कि चक्का जाम के दौरान कोई किसान दिल्ली की तरफ नहीं आया. दिल्ली में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. किसान आंदोलन से जुड़े तमाम अपडेट्स जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

हाइलाइट्स

  • दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं प्रदर्शनकारी किसान
  • दोपहर 12-3 बजे तक चला चक्का जाम
  • सिंघु-गाजीपुर बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा इंतजाम
  • दिल्ली-एनसीआर को चक्का जाम से रखा बाहर
11:42 PM (4 वर्ष पहले)

'कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान एकजुट'

Posted by :- Bikesh Tiwari

चक्का जाम के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि इसे देशभर में समर्थन मिला. चक्का जाम से फिर साबित हुआ है कि देशभर के किसान इन कानूनों के खिलाफ एकजुट हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद में कृषि मंत्री के उस बयान को देशभर के किसानों का अपमान बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि केवल एक राज्य के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.

9:54 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल होंगे राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर 12 फरवरी को राजस्थान पहुंचेंगे. राहुल गांधी इस दौरान केंद्र सरकार के तीन कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए.

6:11 PM (4 वर्ष पहले)

कल हरियाणा में 2 किसान महापंचायत, शामिल होंगे राकेश टिकैत

Posted by :- Bikesh Tiwari

राकेश टिकैत कल हरियाणा में दो स्थानों पर आयोजत किसान महापंचायत में शिरकत करेंगे. जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी जिले के कितलाना टोल प्लाजा पर 11 बजे से आयोजित किसान महापंचायत के बाद राकेश टिकैत बाढड़ा अनाज मंडी भी जाएंगे. बाढड़ा अनाज मंडी में भी किसान महापंचायत का आयोजन होना है.

5:58 PM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर थोड़ी देर में किसान नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Bikesh Tiwari

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने तीन घंटे का चक्का जाम किया. पंजाब के कृषि संगठनों की ओर से थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिंघु बॉर्डर स्थित कजारिया टाइल्स पर होगी.

Advertisement
5:35 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानूनों पर लोकसभा में चर्चा के लिए सरकार तैयार

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि कृषि कानूनों पर लोकसभा में चर्चा के लिए सरकार तैयार है. उन्होंने संसद में जारी गतिरोध को लेकर कहा कि हम हर क्लॉज पर चर्चा को तैयार हैं. उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्यसभा में 15 घंटे से अधिक लंबी चर्चा हुई, लेकिन यही दल लोकसभा में ऐसा नहीं कर रहे.

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

10 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू हुई एंट्री-एग्जिट

Posted by :- Bikesh Tiwari

किसानों के चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशन- मंडी हाउस, ITO, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट, नेहरू प्लेस और विश्वविद्यालय के गेट बंद कर दिए गए थे. चक्का जाम समाप्त होते ही इन स्टेशनों पर भी सामान्य सेवा बहाल करा दी गई है.

3:36 PM (4 वर्ष पहले)

तीनों प्रोटेस्ट साइट पर इंटरनेट सेवा निलंबित

Posted by :- Bikesh Tiwari

किसानों के धरना स्थल पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. तीनों धरना स्थल पर आज रात 11.59 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

3:12 PM (4 वर्ष पहले)

चक्का जाम खत्म, किसान नेताओं ने किया ऐलान

Posted by :- Varun Shailesh

कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में 12-3 बजे तक चला चक्का जाम खत्म हो गया है. किसानों नेताओं ने चक्का जाम खत्म किए जाने का ऐलान किया. इस दौरान देश के कई हिस्सों में चक्का जाम का असर देखने को मिला.  

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

अमृतसर में नेशनल हाईवे किया जाम

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
2:25 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर रैपिड ऐक्शन फोर्स सहित सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है. चक्का जाम के आह्वान के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है.

1:49 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्लीः शहीदी पार्क में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

Posted by :- Varun Shailesh
1:30 PM (4 वर्ष पहले)

रांची-कोलकाता हाइवे पर सन्नाटा

Posted by :- Varun Shailesh

रांची-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी किसानों के चक्का जाम का असर देखने को मिला. रांची-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रही. इस दौरान सड़क पर सन्नाटा छाया रहा.

खाली पड़ा रांची-कोलकाता हाइवे (फोटो-PTI)
1:03 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के पलवल में प्रदर्शन

Posted by :- Varun Shailesh

हरियाणा: पलवल के पास अटोहन चौक पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया.

पलवल में किसानों का प्रदर्शन (फोटो-ANI)
1:00 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू-पठानकोट हाइवे पर चक्का जाम

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
12:53 PM (4 वर्ष पहले)

किसान शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे हैं चक्का जाम-टिकैत

Posted by :- Varun Shailesh

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में किसानों का चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. उन्होंने कहा कि देश की मिट्टी से किसानों को जोड़ेंगे. नए युग का जन्म होगा. इसमें राजनीति वाले कहां हैं, यहां कोई नहीं आ रहा है. ये जन आंदोलन है. रोटी तिजोरी में बंद न हो, ये उसका आंदोलन है. यूपी और उत्तराखंड में कुछ हंगामा करने वाले थे, इसलिए वहां चक्का जाम नहीं किया जाएगा. हम कहीं नहीं जा रहे हैं. हम अक्टबूर तक बैठेंगे.

12:45 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानूनों के विरोधी धरना में हों शामिल-दिग्विजय सिंह

Posted by :- Varun Shailesh
12:41 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी नेता बोले- पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं

Posted by :- Varun Shailesh

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि पंजाब सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के कानून बनाए हैं जिसमें जेल भेजने और जुर्माने का प्रावधान है, लेकिन पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं किया जा रहा है.

 

 

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों को किया डिटेन

Posted by :- Varun Shailesh

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ बेंगलुरु में भी किसानों ने चक्का जाम किया. बेंगलुरु में येलहंका पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया.

12:29 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में बोले ब्राम्पटन के मेयर

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
12:20 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाबः अमृतसर और मोहाली में चक्का जाम

Posted by :- Varun Shailesh
12:19 PM (4 वर्ष पहले)

शाहजहांपुर सीमा पर चक्का जाम

Posted by :- Varun Shailesh

प्रदर्शनकारियों ने शाहजहांपुर सीमा (राजस्थान-हरियाणा) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है.  
 

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

किसान नेता बंद, पुलिस की आलोचना

Posted by :- Varun Shailesh

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली फॉर फार्मर्स के कई नेताओं को आज बंद करने की कड़ी निंदा की है. दिल्ली फॉर फॉर्मर्स ने शहीद पार्क आईटीओ से दोपहर 12:00 बजे देश के किसानों के तीन कृषि कानून वापस कराने और एमएसपी के कानूनी अधिकार के समर्थन में एक प्रदर्शन करने की घोषणा की थी. आईएफटीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और दिल्ली अध्यक्ष डॉ. अनिमेष दास को सुबह 5:00 बजे कालकाजी पुलिस ने घर से उठा लिया. प्रगतिशील महिला संगठन दिल्ली की महासचिव पूनम के घर के बाहर पुलिस तैनात है. उन्हें बाहर निकलने से रोका जा रहा है. किसान संगठन AIKMS ने जारी बयान में कहा कि  केंद्र सरकार के यह कदम किसानों के लिए बढ़ रहे समर्थन को ना रोक पाने के उसके हतोत्साह को ही प्रदर्शित करती है.

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

गुरुग्रामः कृष्णा चौक पर प्रदर्शनकारी जुटे

Posted by :- Varun Shailesh
12:05 PM (4 वर्ष पहले)

गुरुग्राम में कृष्ण चौक पर चक्का जाम शुरू

Posted by :- Varun Shailesh

गुरुग्राम के कृष्ण चौक पर चक्का जाम शुरू हो गया है. कृष्ण चौक दिल्ली के नजफगढ़ और कापसहेड़ा बॉर्डर से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Advertisement
11:40 AM (4 वर्ष पहले)

अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में- राहुल

Posted by :- Varun Shailesh
11:02 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी बोलीं-क्यों डराते हो डर की दीवार से?

Posted by :- Varun Shailesh
11:00 AM (4 वर्ष पहले)

जनपथ और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन बंद

Posted by :- Varun Shailesh

मंडी हाउस, ITO, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं. हालांकि इन स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुवधा खुली रहेगी.

10:55 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के लिए फरमान

Posted by :- Varun Shailesh

किसानों के चक्का जाम के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. इस दौरान बैरिकेडिंग भी कई गई है जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों की तरफ एक संदेश लिखकर टांग दिया है. जिस पर किसानों की एंट्री को मना कर दिया गया है.  

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

मंडी हाउस, ITO सहित तीन मेट्रो गेट बंद

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
9:26 AM (4 वर्ष पहले)

लोनी बॉर्डर पर ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

Posted by :- Varun Shailesh
8:56 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली नाकों पर 50,000 जवान तैनात

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के नाकों पर करीब 50,000 सुरक्षा बल तैनात किए हैं. इसमें अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल भी शामिल हैं. दिल्ली में कम से कम 12 मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है.

8:37 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-NCR में कई जगह अर्धसैनिक बल तैनात

Posted by :- Varun Shailesh

किसानों के चक्का जाम के आह्वान के बीच कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने में दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए दिल्ली बॉर्डर सहित दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

 

8:08 AM (4 वर्ष पहले)

पूर्व बीजेपी MLA की चक्का जाम की अपील

Posted by :- Varun Shailesh

हरियाणा में बीजेपी छोड़ने वाले फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने 6 फरवरी के महा चक्का जाम को लेकर आमजन से की चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने वीडियो बयान जारी कर महाचक्का जाम को सफल बनाने के लिए जन जन से सहयोग मांगा है.पूर्व विधायक बलवान सिंह ने कहा कि चक्का जाम सफल होगा तो केंद्र सरकार कृषि कानून वापस लेने के लिए मजबूर होगी. 
 

8:04 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्लीः ITO पर कई लेयर की बैरिकेडिंग

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
8:02 AM (4 वर्ष पहले)

चक्का जाम को सफल बनाने की अपील

Posted by :- Varun Shailesh

सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों से आज के चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की है.
 

7:56 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली बॉर्डर पर कई लेयर में बैरिकेडिंग

Posted by :- Varun Shailesh
7:54 AM (4 वर्ष पहले)

लालकिले पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती

Posted by :- Varun Shailesh
7:52 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में चक्का जाम नहीं, लेकिन सुरक्षा कड़ी

Posted by :- Varun Shailesh

किसान दिल्ली में चक्का जाम नहीं करेंगे. किसानों के दिल्ली में चक्का जाम न करने के ऐलान के बावजूद पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईटीओ पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं. बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है.

 

7:51 AM (4 वर्ष पहले)

टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा

Posted by :- Varun Shailesh

चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के अंदर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नई दिल्ली के डीसीपी ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरत पड़ने पर राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय समेत इलाके के 12 मेट्रो स्टेशन शॉर्ट नोटिस पर बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है.