Advertisement

'निराधार और भ्रामक है राहुल गांधी का बयान', राष्ट्रपति को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं बुलाने के आरोप पर बोले चंपत राय

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की राष्ट्रपति को उनके आदिवासी मूल के कारण भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित नहीं किया गया. चंपत राय ने कहा कि राहुल गांधी का बयान पूरी तरह गलत, निराधार और भ्रामक है.

चंपत राय (फाइल फोटो) चंपत राय (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:29 AM IST

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की राष्ट्रपति को उनके आदिवासी मूल के कारण भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित नहीं किया गया. चंपत राय ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान पूरी तरह गलत, निराधार और भ्रामक है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी वीडियो में चंपत राय ने कहा, 'अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि भारत की राष्ट्रपति को उनके आदिवासी मूल के कारण श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था. राहुल गांधी का यह बयान पूरी तरह गलत, निराधार और भ्रामक है.'

'राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति दोनों को किया गया था आमंत्रित'

उन्होंने कहा, 'मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि आयोध्या में आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दोनों को आमंत्रित किया गया था. भारत की प्रगति में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के संतों, परिवारों और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था. साथ ही मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिक भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद थे.'

Advertisement

राहुल गांधी के भाषण पर जताई आपत्ति

चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों के कई परिवारों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 'गूढ़ मंडप' में पूजा भी की थी. उन्होंने कहा कि तथ्यों की उचित जानकारी के बिना ऐसे झूठे, निराधार और भ्रामक भाषण देने से समाज में गंभीर मतभेद पैदा हो सकते हैं. इसलिए भाषण के ये पहलू हमारे लिए बेहद आपत्तिजनक हैं.

भिंड में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी मंगलवार को चंबल के भिंड जिले के दौरे पर थे. उन्होंने भिंड में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की राष्ट्रपति को राम मंदिर और नए संसद भवन के उद्घाटन में आमंत्रित नहीं किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement