Advertisement

देश में एक साल में हुए तीन बड़े रेल हादसे, 300 से ज्यादा यात्रियों ने गंवाई जान

यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया. देश में पिछले एक साल में हुए रेल हादसे में 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. एक साल के भीतर हुए रेल हादसों पर एक नजर डालते हैं.

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 31 के घायल होने की खबर है. देश में एक साल में तीन बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिनमें 300 से ज्यादा यात्रियों ने अपनी जान गंवाई है. आइए इन हादसों पर एक सरसरी निगाह डालते हैं.

Advertisement

17 जून, 2024 को सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के रंगपानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

29 अक्टूबर, 2023
आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम-पलासा और विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. इसका कारण सिग्नल का फेल होना और मानवीय भूल का होना को बताया गया. हादसे में कम से कम 11 लोगों जान चली गई.

2 जून, 2023
2 जून, 2023 को ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं. कोरोमंडल एक्सप्रेस ने एक खड़ी मालगाड़ी और फिर दूसरी तरफ से आ रही एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. इस हादसे में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई.

पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने कहा, 'अब तक 2 लोगों की मौत की खबर है और 31 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और बाकी यात्री मनकापुर से राहत ट्रेनों के जरिए अपनी यात्रा जारी रखेंगे...मृतकों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.'

Advertisement

गोंडा में हुए रेल हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं. सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने घोषणा की, 'वह स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है.'

उत्तर पूर्वी रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा, '...रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. यह घटना दोपहर करीब 2.37 बजे हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतर गए...'

उत्तर पूर्वी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

- कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
- फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
- मरियानी (MXN): 6001882410
- सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
- तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

Advertisement

महुआ मोइत्रा ने सरकार पर उठाए सवाल 
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रेल हादसे को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, "यूपी में एक और हादसा, शर्मनाक. अश्विनी वैष्णव, जुमला सरकार के 10 साल बाद भारतीय रेलवे इमरजेंसी क्लास में है. भारत में सभी रूट पर तुरंत टकराव रोधी कवच ​​लगाया जाना चाहिए. कुल लागत केवल ₹63,000 करोड़ है जबकि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए ₹1,08,000 करोड़."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement