Advertisement

बिहार के छपरा में मदरसे में ब्लास्ट में एक की मौत, FSL जांच में जुटी, आतंक का अड्डा बोलने पर भिड़े गिरिराज और AIMIM नेता

विस्फोट के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि विस्फोट की वजह से हुआ या फिर पटाखे की वजह से हुआ है. घटना से पहले मदरसे में 12 बच्चे थे लेकिन बाद में वहां पर कोई नहीं मिला.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और AIMIM लीडर अख्तरुल ईमान (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और AIMIM लीडर अख्तरुल ईमान (फाइल फोटो)
आलोक कुमार जायसवाल/मणिभूषण शर्मा
  • छपरा,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

बिहार (Bihar) में सारण (छपरा) जिले के मोतीराजपुर स्थित एक मदरसा में ब्लास्ट की घटना सामने आई है. इस ब्लास्ट में 2 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, मदरसे के मौलाना इमामुद्दीन (40) की इस घटना में मौत हो गई और मदरसे में पढ़ने वाला एक बच्चा नूर आलम (15) घायल हो गया है. घटना के बाद उस जगह को धो दिया गया है. मामले में आरोप लग रहे हैं कि सबूत मिटाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

विस्फोट के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि विस्फोट की वजह से हुआ या फिर पटाखे की वजह से हुआ है. घटना से पहले मदरसे में 12 बच्चे थे लेकिन बाद में वहां पर कोई नहीं मिला. FSL मामले की जांच में जुटी है.

विस्फोट की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि छपरा की घटना से साबित हो गया कि बिहार का मदरसा आतंक का अड्डा है. हम तो पहले से ही कहते थे कि बिहार में मदरसा आतंकियो का अड्डा है.

यह भी पढ़ें: राजत‍िलक: छपरा की जनता का क‍िसे म‍िलेगा आशीर्वाद, देखें आजतक का खास चुनावी शो 'हेल‍िकॉप्टर शॉट'

 'मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश...'

वहीं, AIMIM नेता अख्तरुल ईमान ने कहा कि चुनाव में मुसलमानों और मदरसों को बदनाम करने की साजिश है. मदरसे में तो सांप को भी मारने के लिए एक लाठी तक नहीं होती है. मदरसे में बम ब्लास्ट एक गहरी साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रहा है. जब भी अल्पसंख्यक के साथ कोई घटना होती है, तो हमारे बच्चों को ही मुजरिम बना दिया जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीने में लगी थी गोली, जान बचाने के लिए खून से लथपथ दौड़ता रहा जेलकर्मी... छपरा में सरेराह पुलिसकर्मी पर फायरिंग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement