Advertisement

'सिर्फ सत्ता पक्ष की आलोचना...', पुंछ हमले से संबंधित बयान पर चरणजीत सिंह चन्नी की सफाई

पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'हाल ही में इस घटना के संबंध में मेरा बयान अखबारों में प्रकाशित हुआ था, जहां मैंने इस बात पर जोर दिया था कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो सरकार अक्सर राजनीतिक लाभ के लिए उनका फायदा उठाने की कोशिश करती है.'

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो) पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ हमले पर दिए विवादित बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट कहा कि मैं हमारी सेना के जवानों की शहादत के प्रति सदैव श्रद्धा से सिर झुकाता हूं. सेना ने हमारी सीमाओं को दुश्मनों से सुरक्षित रखने के लिए लगातार जबरदस्त काम किया है. कुछ दिन पहले, आतंकवादियों ने जिला पुंछ (जम्मू-कश्मीर) में भारतीय वायु सेना के जवानों के एक काफिले पर हमला किया, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया. मैं शहीद सैनिक की स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में इस घटना के संबंध में मेरा बयान अखबारों में प्रकाशित हुआ था, जहां मैंने इस बात पर जोर दिया था कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो सरकार अक्सर राजनीतिक लाभ के लिए उनका फायदा उठाने की कोशिश करती है. मैंने अपने वक्तव्य में केवल सत्ता पक्ष की इस मानसिकता की आलोचना की है. एक बार फिर, मुझे इस घटना को लेकर गहरा दुख है और पूरे देश को हमारे रक्षा बलों की वीरता पर हमेशा गर्व है.

हमले को लेकर चन्नी ने क्या कहा था?

चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को लेकर कहा था कि 'ये सभी स्टंट हैं, आतंकवादी हमले नहीं. ये  बीजेपी का चुनाव से पहले का स्टंट है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बीजेपी लोगों की जिंदगी और शरीर के साथ खेल रही है.' 

Advertisement

बीजेपी पर चुनावों को प्रभावित करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए चन्नी ने कहा था कि इस तरह के हमले पूर्व नियोजित हैं और बीजेपी की चुनावी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए इन्हें अंजाम दिया गया है. चन्नी ने कहा, 'जब भी चुनाव आते हैं, ऐसे स्टंट किए जाते हैं. पिछले आम चुनाव के दौरान भी इसी तरह का हमला हुआ था.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement