Advertisement

'चार्मिंग और हैंडसम जज', विदाई समारोह में CJI चंद्रचूड़ को वकीलों ने क्या-क्या कॉम्प्लीमेंट दिए

SCBA अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने कहा कि आप में अपार धैर्य है. मैंने अपने 52 साल के करियर में ऐसा धैर्यवान और सबका ध्यान रखने वाला जज नहीं देखा. आप एक असाधारण पिता के असाधारण बेटे हैं. हमेशा मुस्कुराते रहने वाले डॉ. चंद्रचूड़, आपका चेहरा हमारे दिल में हमेशा बसा रहेगा.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ आज हो रहे हैं रिटायर CJI डीवाई चंद्रचूड़ आज हो रहे हैं रिटायर
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भावभीने भाषणों से भरी अपनी विदाई के लिए आयोजित समारोहिक पीठ से अंतिम बार बार के सदस्यों से कहा कि 'कल से मैं ऐसे न्याय नहीं कर पाऊंगा. लेकिन मुझे काफी संतुष्टि है. मेरे बाद सोमवार से ये जिम्मेदारी संभालने आ रहे जस्टिस संजीव खन्ना के अनुभव काफी विस्तृत हैं. वे काबिल और प्रतिभावान हैं.'

'मुझसे किसी का दिल दुखा हो तो मुझे माफ कर दें'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आप सभी जबरदस्त हैं. कोर्ट में कभी मेरे से किसी का दिल दुखा हो तो उसके लिए मुझे क्षमा कर दें. क्योंकि कोर्ट में मेरी ऐसी कोई भावना नहीं रही.' सेरेमोनियल बेंच में सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमें ही पता है कि आपकी विदाई कितनी दुखद है. आपके दोनों बेटे कभी नहीं जान पाएंगे कि उन्होंने क्या हासिल किया और हमने क्या खोया. सरकार ने कई मुकदमे जीते और कई हारे. लेकिन इस बात की हमें संतुष्टि है कि हमारी बातें धैर्य के साथ पूरी सुनी गई.

SCBA अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने कहा कि आप में अपार धैर्य है. मैंने अपने 52 साल के करियर में ऐसा धैर्यवान और सबका ध्यान रखने वाला जज नहीं देखा. आप एक असाधारण पिता के असाधारण बेटे हैं. हमेशा मुस्कुराते रहने वाले डॉ. चंद्रचूड़, आपका चेहरा हमारे दिल में हमेशा बसा रहेगा.

Advertisement

'42 सालों में आपकी ऊर्जा और भी बढ़ गई'

उन्होंने कहा कि एक जज के रूप में आपका आचरण अनुकरणीय है. जिस तरह से आपने समुदायों तक पहुंच बनाई और दिखाया कि उनके लिए सम्मान का क्या मतलब है. हम संविधान के मूल्यों से बंधे हुए हैं. सीनियर एडवोकेट डॉ अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पिछले 42 सालों में आपकी ऊर्जा और भी बढ़ गई है. आप धैर्य की सीमा को आसानी से लांघ जाते हैं. आप हमेशा समय से परे हमारी बात सुनते हैं.

उन्होंने कहा कि आपने तकनीक और कोर्ट के आधुनिकीकरण के लिए बहुत कुछ किया है. ऐसा किसी और ने नहीं किया. मैंने जो काम चल रहा था (कॉरिडोर एसी के लिए) उसकी आलोचना की थी और फिर उसकी प्रशंसा की थी. आपने हमें आईपैड के करीब भी पहुंचाया. आपने कई संविधान पीठों, 7 जजों, 9 जजों की अध्यक्षता की और फैसले लिखे.

'चार्मिंग और हैंडसम जज'

पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने दशकों पहले जस्टिस चंद्रचूड़ के साथ गुजारा जमाना याद करते हुए कहा कि जब मैं दिल्ली में और चंद्रचूड़ बॉम्बे में ASG थे तब हम अप्सरा पेन मार्ट के पीछे खाना खाने जाते थे. उम्मीद है कि आगे भी आपके साथ भोजन करने जाने के अवसर मिलते रहेंगे.

Advertisement

वकीलों ने जस्टिस चंद्रचूड़ को 'रॉक स्टार', 'चार्मिंग' और 'हैंडसम जज' बताया. उनके धैर्य, विवेकशील और शांत व्यक्तित्व की तारीफ की. पूर्व अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने भी चंद्रचूड़ के साथ गुजारे क्षणों की याद की. 

'युवाओं और जरूरतमंदों के लिए जो किया वो अतुल है'

चीफ जस्टिस नामित जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि मुझे कभी जस्टिस चंद्रचूड़ की अदालत में पेश होकर कुछ कहने का कभी मौका नहीं मिला. लेकिन इन्होंने वंचित युवाओं और जरूरतमंदों के लिए जो किया वो अतुल है. समोसे इनके प्रिय हैं. हरेक मीटिंग में हमें उनका स्वाद मिला है. इसके अलावा मिट्टी कैफे, महिला वकीलों के लिए बार रुम, सुप्रीम कोर्ट के सौंदर्यीकरण जैसे कई ऐतिहासिक काम किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement