Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव: वोटिंग के बाद EVM लेकर लौट रही पोलिंग टीम पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बिंद्रानवागढ़ में भी चुनावी ड्यूटी में लगी टीम को निशाना बनाकर हमला किया गया. इस नक्सली हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया. यह आईईडी ब्लास्ट उस समय किया गया, जब दूसरे चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद पोलिंग टीम लौट रही थी. 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमला छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमला
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को वोटिंग हुई. इस दौरान गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ मतदान केंद्र से लौट रही पोलिंग टीम पर नक्सली हमले में इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) का एक जवान शहीद हो गया. 

छत्तीसगढ़ के बिंद्रानवागढ़ में भी चुनावी ड्यूटी में लगी टीम को निशाना बनाकर हमला किया गया. इस नक्सली हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया. यह आईईडी ब्लास्ट उस समय किया गया, जब दूसरे चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद पॉलिंग टीम लौट रही थी. 

Advertisement

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आरिफ शेख ने बताया कि नक्सलियों ने बड़े गोबरा पुलिस स्टेशन इलाके से लौट रही थी. इस घटना में आईटीबीपी के हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर सिंह शहीद हो गए. हालांकि, पोलिंग टीम और ईवीएम मशीन सुरक्षित गरियाबंद पहुंच गई.

छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर हुई वोटिंग

राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ. इससे पहले 20 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी. राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बस्तर में कई स्थानों से चुनाव बहिष्कार के आह्वान से संबंधित नक्सली बैनर और पर्चे बरामद किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement