
कर्नाटक के एक प्लांट में केमिकल लीक (Chemical leak in Mangaluru) का मामला सामने आया है. इस मौके पर प्लांट में 80 कर्मचारी मौजूद थे. केमिकल लीक की वजह से 20 लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें पास से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला मंगलुरु की एवरेस्ट फिश प्रोसेसिंग प्लांट (Everest fish processing plant) का है. मामले की बाकी जानकारी का इंतजार है. कर्मचारी फिलहाल श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं.