Advertisement

Chemical leak in Mangaluru: कर्नाटक के मंगलुरु में केमिकल लीक, प्लांट के 20 कर्मचारी हॉस्पिटल में भर्ती

कर्नाटक के मंगलुरु में केमिकल लीक हुआ है. यह केमिकल लीक एवरेस्ट फिश प्रोसेसिंग प्लांट (Everest fish processing plant) में हुआ.

कर्नाटक में केमिकल लीक कर्नाटक में केमिकल लीक
नोलान पिंटो
  • मंगलुरु,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • एवरेस्ट फिश प्रोसेसिंग प्लांट में केमिकल लीक
  • श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज अस्पताल

कर्नाटक के एक प्लांट में केमिकल लीक (Chemical leak in Mangaluru)  का मामला सामने आया है. इस मौके पर प्लांट में 80 कर्मचारी मौजूद थे. केमिकल लीक की वजह से 20 लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें पास से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला मंगलुरु की एवरेस्ट फिश प्रोसेसिंग प्लांट (Everest fish processing plant) का है. मामले की बाकी जानकारी का इंतजार है. कर्मचारी फिलहाल श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
एवरेस्ट फिश प्रोसेसिंग प्लांट

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement