Advertisement

चेन्नई में एयर शो देखने आए 3 लोगों की दम घुटने से मौत, 230 भर्ती

इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सिरी के अवसर पर चेन्नई में एक एयर शो का आयोजन किया गया था. इस दौरान डिहाइड्रेशन की वजह से अब तक तीन दर्शकों की मौत हो गई, जबकि 230 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चेन्नई में एयरशो देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी (फोटो- पीटीआई) चेन्नई में एयरशो देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी (फोटो- पीटीआई)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:51 AM IST

इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सिरी के अवसर पर चेन्नई में एक एयर शो का आयोजन किया गया. इस दौरान डिहाईड्रेशन की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 230 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन तीन व्यक्तियों की मौत हुई है, उनकी पहचान पेरुंगलथुर के श्रीनिवासन (48), तिरुवोट्टियूर के कार्तिकेयन (34) और कोरुकुपेट के जॉन (56) के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि यातायात अधिकारियों के खराब कॉर्डिनेशन के कारण चेन्नई में लाखों लोग फंस गए. शहर के कई हिस्सों में इसी तरह की घटनाएं सामने आईं, जहां लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. उधर, मरीना बीच (जहां एयर शो हुआ) पर एकत्रित भारी भीड़ को कार्यक्रम के बाद तितर-बितर होने में भी काफी संघर्ष करना पड़ा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 16 लाख लोगों को एकत्र कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से आयोजित एयर शो सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक चला. हालांकि हजारों लोग सुबह 8 बजे ही चिलचिलाती धूप में एकत्र  हो गए थे. लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही गर्मी के कारण कई बुजुर्ग लोग बेहोश हो गए.

 

भीड़ की परेशानी को और बढ़ाते हुए आसपास के पानी के विक्रेताओं को हटा दिया गया, जिससे उपस्थित लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाया. जैसे ही शो खत्म हुआ, भारी भीड़ ने एक साथ कामराजर सलाई की ओर निकलने का प्रयास किया, जिससे यातायात पूरी तरह ब्लॉक हो गया. धूप और भीड़ से थके हुए कई लोग सड़क किनारे बैठ गए.

मेट्रो स्टेशनों पर उमड़ी भीड़

Advertisement

हालांकि समुद्र तट के पास रहने वाले लोग मदद के लिए आगे आए और जरूरतमंद लोगों को पीने का पानी दिया. इसी दौरान मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई, क्योंकि लोग घर लौटने के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाशने लगे.इस घटना के बाद लोगों में प्लानिंग और तैयारी की कमी को लेकर गुस्सा है. 

चेन्नई MRTS रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं

पुलिस ने बताया कि मरीना बीच के पास लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई MRTS रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आलम ये था कि कई लोगों को प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं मिली. 

कड़ी मशक्कत कर एंबुलेंस को जाम से निकाला

पीटीआई के मुताबिक एयर शो स्थल के करीब अन्ना स्क्वायर स्थित बस स्टॉप पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब एक दर्जन लोग भगदड़ जैसी स्थिति और गर्मी के कारण मरीना में बेहोश हो गए और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को ट्रैफिक क्लियर करने के लिए आवश्यक कदम उठाना पड़ा, ताकि तीन एंबुलेंस अस्पताल पहुंच सकें.

अन्नामलाई ने साधा DMK सरकार पर निशाना

तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि मुझे ये जानकर बहुत धक्का लगा कि चेन्नई मरीना बीच पर भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित एयर शो के दौरान हादसा हुआ. इसका एकमात्र कारण ये है कि डीएमके सरकार ने जनता के लिए बुनियादी सुविधाएं और पर्याप्त परिवहन व्यवस्था प्रदान किए बिना जनता की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा. मुख्यमंत्री स्टालिन ने लाखों लोगों की उपस्थिति वाले कार्यक्रम के लिए उतनी भी व्यवस्था नहीं कि जितनी वो अपने प्रचार के लिए करते हैं. यह उनके प्रशासन की पूरी तरह विफलता को दर्शाता है.  

Advertisement

चेन्नई पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के एयर शो के लिए 6500 पुलिस कर्मियों और 1500 होमगार्डों को तैनात किया है.

राज्य सरकार ने सेना को भेजी मदद

तमिलनाडु सरकार ने भारतीय वायुसेना द्वारा मांगी गई मदद भेज दी हैं. सरकार ने IAF के द्वारा मांगी गई मदद से ज्यादा सुविधाएं दी हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा, "चेन्नई में भारतीय वायुसेना के एयर शो को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सरकार का पूरा प्रशासनिक सहयोग दिया गया. कार्यक्रम की उचित योजना बनाने और उसे संचालित करने के लिए सूबे के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ एक बार और विभागीय स्तर पर कई बार समन्वय बैठक आयोजित की गई."

उन्होंने आगे बताया कि परामर्श बैठकों में वायुसेना अधिकारियों द्वारा रखी गई मांगों के आधार पर व्यवस्थाएं की गईं. राज्य सरकार की ओर से दो स्वास्थ्य टीमें, जिनमें पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और नर्स शामिल थे, कार्यक्रम स्थल पर तैनात की गईं. इसके अलावा भारतीय सेना की ओर से मेडिकल टीमें बनाई गईं.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: श्रीलंकाई नौसेना ने 17 मछुआरों को किया गिरफ्तार, CM एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

Advertisement

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इमरजेंसी मेडिकल हेल्प के लिए कार्यक्रम स्थल पर 40 एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं. पर्याप्त पैरामेडिकल टीमें भी गठित की गई हैं. राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल सहित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 100 बिस्तर और 65 डॉक्टर तैयार रखे गए हैं. चेन्नई निगम द्वारा मरीना बीच पर अस्थायी शौचालय की सुविधा और पेयजल आपूर्ति प्रदान करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement