Advertisement

चेन्नई में आईएस संदिग्ध गिरफ्तार, 2 हिरासत में, इस्लामिक स्टेट के पर्चे और बम बनाने की पुस्तिका बरामद

चेन्नई में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां आईएसआईएस के पर्चे और बम बनाने वाली पुस्तिका रखने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है.

चेन्नई में आईएस संदिग्ध गिरफ्तार चेन्नई में आईएस संदिग्ध गिरफ्तार
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

चेन्नई पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) के पर्चे और बम बनाने वाली पुस्तिका ले जाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और दो अन्य को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को तीनों लोगों के चेकप्लाइंट से भागने के बाद इन पर शक हुआ था. 

पुलिस के मुताबिक, जब तीनों चेकप्लाइंट से भाग गए थे, उसके बाद उन पर शक हुआ. पुलिस ने तीनों को ट्रेस किया. पुलिसकर्मियों ने उनका बैग देखा तो उसमें कथित तौर पर आईएसआईएस के पर्चे और बम बनाने के नोट्स रखे थे, जिसमें यूट्यूब ट्यूटोरियल वीडियो से विस्फोटक बनाने के लिए आवश्यक चीजों का विवरण लिखा हुआ था. पुलिस ने इन तीनों को ट्रैक करने के लिए बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का यूज किया. 

Advertisement

संदिग्ध के खिलाफ कई मामलों में मामला दर्ज

पुलिस ने नागूर मीरान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (1) (बी) (घृणा को बढ़ावा देने के इरादे से किया गया प्रकाशन), और 505 (2) (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) के तहत गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

बीते सितंबर में भी एक संदिग्ध को किया था गिरफ्तार

चेन्नई पुलिस लंबे समय से आतंकी संगठनों से जुड़े मामलों में गिरफ्तारियां कर रही हैं. बीते सितंबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटिव शकुल हम्मीद को चेन्नई से चेन्नई से गिरफ्तार किया था. आईएस संदिग्ध आतंकवादी संगठन की ओर से शहर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए फंड इकट्ठा कर रहा था और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में आगे ब्लास्ट की योजना बना रहा था. हम्मीद उन 9 लोगों में शामिल है, जिन्होंने हमलों की साजिश रची थी. उन्होंने धन जुटाकर एक दर्जन लोगों को सीरिया और इराक जाने में मदद की थी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement