Advertisement

चीनी निर्यात का झांसा देकर 10.61 करोड़ रुपये की ठगी, मां-बेटी गिरफ्तार

तमिलनाडु के चेन्नई से मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर एक कंपनी से चीनी निर्यात के नाम पर 10.61 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

तमिलनाडु के चेन्नई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने चीनी निर्यात का वादा करके एक मलेशियाई फर्म से 10.61 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

पुलिस ने रविवार को बताया कि चीनी निर्यात का वादा करके मलेशियाई फर्म से 10.61 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार की गई महिलाएं मां-बेटी हैं. पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार मलेशियाई नागरिक की शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुर्लभ ड्रैगन सांप, जादुई शक्तियां और करोड़ों का खेल... हैरान कर देगा ठगी का ये तरीका, कई राज्यों में फैला नेटवर्क

आरोपियों ने शिकायतकर्ता को यह विश्वास दिलाया कि वे दो कंपनियों के मालिक हैं और उन्होंने शिकायतकर्ता की फर्म को 12000 टन चीनी निर्यात करने का वादा किया और 2021 और 2022 में 10.61 करोड़ रुपये प्राप्त किए. इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने चीनी निर्यात किए बिना ही "फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए" जैसे कि खेप भेजी गई हो.

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और पता चला कि आरोपियों में से एक ने पहले भी मुंबई के एक व्यापारी से 75 लाख रुपये की ठगी की थी. विशेष टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शहर के पुलिस आयुक्त ए अरुण ने व्यापारियों को इस तरह की धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों से सावधान रहने और उनके झांसे में न आने की चेतावनी दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement