Advertisement

Chhath Puja Messages: 'मनभावन सुनहरी छठ..' छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये Wishes

Chhath Puja Wishes: चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व की शुरुआत आज 28 अक्टूबर को नहाय खाय से हो रही है. छठ पर संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास किया जाता है. छठ महापर्व के दिन अपने करीबियों और दोस्तों को आप ये बधाई संदेश भी भेज सकते हैं.

Chhath Puja Wishes (File Photo) Chhath Puja Wishes (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

Chhath Puja: देशभर में आज से छठ के त्योहार की शुरुआत हो गई है. बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में छठ का उत्साह ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन अब पूरे देश में इसे मनाया जाता है. चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व की शुरुआत आज 28 अक्टूबर को नहाय खाय से हो रही है. छठ पर संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास किया जाता है. छठ महापर्व के दिन अपने करीबियों और दोस्तों को आप ये बधाई संदेश भी भेज सकते हैं.

Advertisement

खुशियों का त्योहार आया है 
सूर्य देव से सब जगमगाया है 
खेत खलिहान धन और धान 
यूं ही बनी रहे हमारी शान
नहाय खाय की शुभकामनाएं

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार 
इस उम्मीद के साथ आओ 
भुलाकर सारे गम 
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम.
छठ पूजा व नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान 
छठ पूजा की बधाई

आया है भगवान सूर्य का रथ 
आज है मनभावन सुनहरी छठ
मिले आपको सुख संपति अपार 
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार

छठ पर्व पर सूर्य का दीदार हो
खुशियों की बौछार हो 
सुखी रहें आप सभी हमेशा 
छठ मैया करें हर प्रार्थना स्वीकार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement