
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में भतीजे बघेल को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं. असल में सीएम से पूछा गया था, काका-भतीजा में कौन भारी, तो सीएम बघेल ने हंसते हुए यह जवाब दिया. 'रिश्ते में हम बाप लगते हैं... '.
वर्तमान में बीजेपी सांसद हैं विजय बघेल
विजय वर्तमान में बीजेपी से सांसद हैं. दरअसल, पाटन विधानसभा हमेशा से जिले में राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इस इलाके में प्रारंभ से ही राजनीतिक चेतना रही है, जिसका असर चुनाव में देखने को मिलता रहा है. यही वजह है कि यहां के मतदाताओं ने हमेशा अपने विवेक से मतदान किया और परिणाम में हरबार उलट फेर होते रहे हैं.
चौथी बार चाचा के खिलाफ उतरे हैं विजय बघेल
पिछली बार इस सीट से बीजेपी ने भूपेश बघेल के सामने मोती लाल साहू को मैदान में उतारा था. तब भूपेश बघेल ने 27000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. यह चौथी बार है जब विजय बघेल अपने चाचा भूपेश बघेल के खिलाफ मैदान में हैं. विजय सबसे पहले 2003 में एनसीपी के टिकट पर पाटन सीट से भूपेश बघेल से सामने चुनाव लड़े थे. तब वह हार गए थे. 2008 में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को 7500 वोटों से हराया था. वहीं इसके बाद चाचा-भतीजे 2013 में भी आमने-सामने थे, लेकिन भतीजे को हार का सामना करना पड़ा था.
पीएम मोदी ने की लोगों से वोटिंग की अपील
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद पीएम मोदी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई.