लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में छत्तीसगढ़ की सिर्फ एक लोकसभा सीट बस्तर पर वोटिंग हुई, जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली. सूबे में शाम पांच बजे तक 63.41 फीसदी मतदान हुआ.
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जिनको पहली बार वोट डालने का मौका मिला. जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए.
छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक कुल 63.41 फीसदी मतदान हुआ है.
बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान किया जा रहा है. इस सीट पर दोपहर एक बजे तक 42.57% मतदान हो चुका है. सुबह 11 बजे तक 28 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था.
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. नक्सल प्रभावित इस इलाके में चार घंटे के अंदर 11 बजे तक 28.12% वोटिंग हो चुकी है.
बीजापुर में गर्मी के कारण UBGL सेल फट गया. सेल के फटने से एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है. घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक 2 घंटे के अंदर 12% मतदान हो चुका है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज से मतदान शुरू हो गया है. आज छत्तीसगढ़ की बस्तर समेत 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित बस्तर को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं लिए खास व्यवस्था की हैं.