Advertisement

छत्तीसगढ़: जेल में बंद कैदियों को गंगाजल से कराया गया स्नान, डिप्टी CM ने शुरू की पहल

कैदियों ने आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए पवित्र स्नान किया. सरकार की इस पहल का मकसद महाकुंभ के ऐतिहासिक मौके पर कैदियों को आध्यात्मिक लाभ प्रदान करना है.

जेल में बंद कैदियों ने गंगाजल से किया स्नान जेल में बंद कैदियों ने गंगाजल से किया स्नान
सुमी राजाप्पन
  • जयपुर,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर जयपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को गंगाजल से पवित्र स्नान कराया गया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर कई जेलों में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. 5 केंद्रीय जेलों, 20 जिले की जेलों और 8 उप-जेलों में बंद कैदियों को गंगाजल से स्नान कराया गया.

कैदियों ने आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए पवित्र स्नान किया. सरकार की इस पहल का मकसद महाकुंभ के ऐतिहासिक मौके पर कैदियों को आध्यात्मिक लाभ प्रदान करना है.

Advertisement

इस दौरान जेल प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए थे. गंगाजल से स्नान के मामले में कैदियों के अंदर उत्साह देखने को मिला. 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि सरकार भविष्य में भी सुधार एवं पुनर्वास के लिए ऐसे कार्यक्रम जारी रखेगी.

यह भी पढ़ें: Sangam water in UP jail: महाकुंभ से जेलों तक पहुंची आस्था की लहर, कैदियों ने किया संगम जल स्नान

UP में भी बंदियों को कराया गया स्नान

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में भदोही के जिला कारागार में जेल प्रशासन की विशेष पहल के तहत बंदियों को महाकुंभ के अवसर पर संगम के जल से स्नान का मौका मिला. महाकुंभ क्षेत्र के त्रिवेणी संगम से पवित्र जल जिला कारागार लाया गया, यहां बंदियों के लिए विशेष स्नान की व्यवस्था की गई. भदोही जिला कारागार में त्रिवेणी संगम से कलश में जल लाया गया था. जेल प्रशासन की पहल से बंदी खुश नजर आए. भदोही के जेल अधीक्षक ने कहा कि कलश में त्रिवेणी संगम से जल लाया गया, यहां विधि विधान से कलश पूजन हुआ, इसके बाद बंदियों को विशेष स्नान का अवसर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement