Advertisement

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों में मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.

सुरक्षाबलो के जवान. सुरक्षाबलो के जवान.
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • रायपुर,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर बड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी  में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबल की टीम ने बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के एक जवान शहीद हो गया है.

Advertisement

जारी है सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से 18 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद में मिला है,  जिसे जब्त कर लिया गया है. इलाके में अभी-भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

जल्द नक्सलमुक्त होगा देश

सुरक्षाबलों के इस सफल ऑपरेशन पर खुशी जाहिर करते हुए गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा, ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए.

उन्होंने आगे लिखा, 'मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.

Advertisement

17 नक्सलियों ने किया सरेंडर

इसे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. समाचार एजेंसी के अनुसार बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव ने  को बताया, 'आज बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली प्रतिबंधित नक्सली संगठन की गंगालूर एरिया कमेटी में विभिन्न क्षमताओं में सक्रिय थे.'

बीते दिनों सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने एक्स पर बताया कि इस बैठक में उन्होंने गृह मंत्री से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने, बस्तर के विकास को तेज करने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा की. 

उन्होंने आगे लिखा, अमित शाह को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और हमारी सरकार इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है. राज्य और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement