Advertisement

छत्तीसगढ़ ने सफाई में लहराया परचम, राष्ट्रपति 61 निकायों को करेंगे सम्मानित

दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को स्वच्छतम राज्य की श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • छत्तीसगढ़ स्वच्छतम राज्य की श्रेणी में पुरस्कृत होगा
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे
  • स्वच्छ सर्वेक्षण विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता

केंद्र सरकार द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत 20 नवंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. स्वच्छ अमृत महोत्सव स्टार रेटिंग सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड से छत्तीसगढ़ के 61 नगरीय निकाय भी सम्मानित किए जाएंगे.

दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को स्वच्छतम राज्य की श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है. इस दौरान प्रदेश के नगरीय निकायों को सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता है. इसमें देशभर के निकायों का सर्वे किया जाता है. इसके लिए कई मानक तय किए गए हैं. साथ ही विभिन्न श्रेणियां बनाई गई हैं. सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद निकायों को सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक निकाय पुरस्कृत किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ 2019 और 2020 में भी स्वच्छ सर्वेक्षण में अग्रणी रहा है. 

छत्तीसगढ़ के निकायों में सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही जगह-जगह डस्टिबन रखवाए गए हैं. ताकि लोग कचरा इधर-उधर न फेंकें. साथ ही घरों में कचरा रखने के लिए डस्टबिन दिए गए हैं. लोगों को बताया गया है कि किस डस्टबिन में कौन सा कचरा डालना है. स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत के सभी अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां व स्वच्छता कर्मी भी विशेष निगरानी रखते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement