Advertisement

झारखंड को मिले 39 नए DSP, सीएम सोरेन बोले- उम्मीद है समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनेंगे

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गृह रक्षा वाहिनी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी प्रशिक्षु पदाधिकारियों और उनके अभिभावकों को नई शुरुआत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.

हेमंत सोरेन (File Photo) हेमंत सोरेन (File Photo)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में गृह रक्षा वाहिनी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल 7वें से 10वें बैच के 39 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) और 14 डिस्ट्रिक्ट कमांडर्स (DC) की परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी प्रशिक्षु पदाधिकारियों और उनके अभिभावकों को नई शुरुआत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.

Advertisement

सीएम ने कहा,'आपने यहां जो कठिन प्रशिक्षण लिया है, वह आपके जीवन में ऐतिहासिक काम के रूप में अंकित होगा. प्रशिक्षण से आपका आत्मबल और विश्वास बढ़ेगा. यह आपकी कार्य कुशलता को बढ़ाएगा. मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि आपकी सेवा आम नागरिकों को समर्पित है. आप सभी इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि झारखंड की गिनती पिछड़े राज्यों में होती है. यहां के लोग काफी भोले-भाले, सीधे और सरल होते हैं. वे जब आपके पास अपनी परेशानियों को लेकर आएंगे तो आपसे उम्मीद है कि उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के युवा बड़े-बड़े पदों पर आ रहे हैं. वे अपनी मेहनत और लगन से अपना अलग मुकाम बना रहे हैं. आपने पुलिस सेवा में आकर जो उपलब्धि हासिल की है, वह युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी. मेरा मानना है कि आप ग्रामीण नौजवानों के लिए आइकॉन बनें.

Advertisement

ये रहे सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु

1. प्रदीप कुमार साव

2. अर्चना स्मृति खलखो

3. राजीव रंजन

सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु इंटर टॉपिक

1. प्रदीप कुमार साव

2. अर्चना स्मृति खलखो

3. अकरम रजा

सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु एक्सटर्नल टॉपिक

1. राजीव रंजन

2. सन्नी वर्धन

3. चंद्रशेखर

सर्वश्रेष्ठ शूटर

1. सन्नी वर्धन और अर्चना स्मृति खलखो

2. पूजा कुमारी और एक अन्य पूजा कुमारी

3. किरण कुमारी और कैलाश प्रसाद महतो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement