वे आतंकियों से मुकदमे वापस लेते थे, हमने बहनों की सुरक्षा के लिए स्क्वॉड बनाया- CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लिया लेकिन हमने सबसे पहले बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • सैफई में होता था नाच-गाना, अयोध्या में हो रहा दीपोत्सव- योगी
  • कहा- हमने बेहतर की कानून-व्यवस्था, बना निवेश का माहौल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी और केंद्र सरकार के काम गिनाए और पुरानी सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बदलते भारत को आप देख रहे हैं. जब दुश्मन आंख दिखाता था तो पिछली सरकारें बोलती थीं कि कुछ न बोलो. दुश्मन देश नाराज हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत उस आंख को उनकी हथेली पर रखने का काम कर रहा है. ऐसा नया देश और उत्तर प्रदेश आपके सामने हैं. ये बातें 269 करोड़ की 131 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने शाहजहांपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों को कानून व्यवस्था के मसले पर घेरते हुए कहीं. उन्होंने आगे कहा कि पहले सैफई में नाच गाना होता था, आज अयोध्या में दीपोत्सव हो रहा है. लोगों को गौरव का बोध होता है.

Advertisement

सीएम योगी ने पिछली सरकारों को घेरते हुए कहा कि पिछली सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लिया लेकिन हमने सबसे पहले बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया. अवैध बूचड़खाना बंद करके गोवंश को सुरक्षा देने का काम किया. जब सोच अच्छी होती है तो काम दमदार होता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2017 से पहले कोई पर्व और त्योहार शांतिपूर्वक नहीं मना सकते थे. पर्व आते थे तो दंगे शुरू हो जाते थे. अब पर्व और त्योहार शांति से हो रहे हैं. साढ़े चार साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ. अपराधियों पर कोई रियायत नहीं मिलेगी. नुकसान की भरपाई करते-करते दंगाइयों की पीढ़ियां खत्म हो जाएंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा के लिए प्रदेश नहीं, अपना परिवार ही सब कुछ है. हमारी सरकार के लिए जनता का कार्य करना ही महत्वपूर्ण है. साल 2017 के बाद से किसानों की फसल को सीधे क्रय किया जा रहा है. एक लाख 47 करोड़ रुपये गन्ने किसानों को भेजी जा चुके हैं. इस बार ज्यादा धान क्रय केंद्र बनाए जाएंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बेहतर कानून व्यवस्था दी है जिससे यहां निवेश का माहौल बना है. स्वच्छ भारत मिशन में प्रदेश नंबर एक हो गया. पहले सैफई में नाच गाना होता था, आज अयोध्या में दीपोत्सव हो रहा है. लोगों को गौरव का बोध होता है. आज माफिया की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलता है. माफिया सड़क पर तख्ती लटकाकर अपनी जान की भीख मांग रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement